22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के परिजन होंगे सम्मानित

रांची: बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा नौ जून को भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलीहातू, खूंटी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगा. इस मौके पर प्रार्थना सभा भी होगी और बिरसा मुंडा के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा़ कार्यक्रम दिन के 10 बजे शुरू होगा़ यह जानकारी मोरचा के […]

रांची: बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा नौ जून को भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलीहातू, खूंटी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगा. इस मौके पर प्रार्थना सभा भी होगी और बिरसा मुंडा के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा़ कार्यक्रम दिन के 10 बजे शुरू होगा़ यह जानकारी मोरचा के मुख्य संयोजक डॉ करमा उरांव ने दी.

डॉ उरांव ने बताया कि उसी दिन सोयको, खूंटी में दिन के 12 बजे अब्राहम मुंडू के शहादत स्थल पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा. प्रार्थना सभा की जायेगी और उनके परिजनों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. अपराह्न दो बजे से खूंटी के कदमा मैदान में विराट बलिदान दिवस व संकल्प सभा का आयोजन किया गया है़ इस मौके पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति, जमाबंदी व भूमि बैंक पर विशेष चर्चा की जायेगी. इस कार्यक्रम में झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा, माझी परगना महाल, मुंडा मानकी संघ, सीएनटी-एसपीटी एक्ट समन्वय समिति, पड़हा संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे़
स्टैच्यू अॉफ उलगुलान के लिए भूमि पूजन कल
रांची़ : भगवान बिरसा मुंडा की (विश्व में सबसे ऊंची 150 फीट) प्रतिमा के निर्माण को लेकर होने वाले भूमि पूजन के लिए आठ जून को कोकर स्थित समाधि स्थल से पवित्र माटी प्रधान नगर एदलहातू, बुंडू ले जायी जायेगी. नौ जून को बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर भूमि पूजन में इस पवित्र माटी को शामिल किया जायेगा. समाधि स्थल से माटी ले जाने के लिए बिरसा रथ का निर्माण कराया गया है. रथ सुबह 11 बजे प्रधान नगर के लिए रवाना होगा. इस अवसर पर बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा,कई पाहन, उलगुलान फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, विधायक विकास मुंडा आदि समाधि स्थल पर मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि स्टैच्यू अॉफ उलगुलान के निर्माण के लिए राम दुर्लभ मुंडा ने एदलहातू (सूर्य मंदिर बुंडू के नजदीक) दो एकड़ जमीन दान में दी है. डॉ देवशरण भगत ने बताया है कि बिरसा की समाधि स्थल से माटी ले जाने तथा भूमि पूजन के लिए उलगुलान फाउंडेशन की ओर से बुंडू,तमाड़, अड़की, सरायकेला, चाईबासा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी समेत कई जगहों के पाहन-पुजारा, ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों को न्योता दिया गया है.
उन्होंने बताया कि भूमि पूजन एवं पत्थलगड़ी का कार्यक्रम पारंपरिक तौर पर होगा.कलश में माटी लेकर यह रथ कोकर से खेलगांव, टाटीसिलवे, नामकोम, सिदरौल, तैमारा होते हुये एदलहातू पहुंचेगा. रास्ते में जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़े की गूंज के बीच फूल-माला से इस रथ का स्वागत करेंगे. रथ पर कलश के साथ कई पाहन भी एदलहातू तक जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें