13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट, 71 दैनिक मजदूर चपरासी से सहायक तक बन गये

रांची : हाइकोर्ट में 71 दैनिक मजदूरों को चपरासी से सहायक तक के पद पर नियुक्त किया गया है. सभी दैनिक मजदूरों को विभिन्न पदों पर समाहित (एब्जॉर्ब) किया गया है. इसमें 32 सहायक, सात एक्स कैडर असिस्टेंट, चार टाइपिस्ट, दो जेरॉक्स ऑपरेटर, दो दफ्तरी, 17 चपरासी के अलावा एक-एक असिस्टेंट कोर्ट ऑफिसर, माली, वाटर […]

रांची : हाइकोर्ट में 71 दैनिक मजदूरों को चपरासी से सहायक तक के पद पर नियुक्त किया गया है. सभी दैनिक मजदूरों को विभिन्न पदों पर समाहित (एब्जॉर्ब) किया गया है. इसमें 32 सहायक, सात एक्स कैडर असिस्टेंट, चार टाइपिस्ट, दो जेरॉक्स ऑपरेटर, दो दफ्तरी, 17 चपरासी के अलावा एक-एक असिस्टेंट कोर्ट ऑफिसर, माली, वाटर सप्लायर, रिकाॅर्ड सप्लायर, स्वीपर, चौकीदार और पास डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं. रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से इन सभी नियुक्तियों से संबंधित आदेश 15 और 16 मई 2017 को जारी किया गया है.

प्रशिक्षण अवधि दो साल

रजिस्ट्रार जेनरल द्वारा जारी आदेश के आलोक में 32 साक्षर दैनिक मजदूरों को सहायक के पद पर नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि इन साक्षर दैनिक मजदूरों को एब्जॉर्बशन के आधार पर सहायक के पद पर नियुक्त किया जाता है. इन्हें 9300-34800 रुपये का वेतनमान और 4600 रुपये का ग्रेड-पे देय होगा. यह सातवें वेतनमान की अनुशंसा के आलोक में सातवें लेबल का होगा और प्रारंभिक वेतन 44,900 रुपये होगा. साक्षर दैनिक मजदूरों का सहायक के पद पर समाहितिकरण (एब्जॉर्बशन) पूरी तरह अस्थायी होगा. सहायक के पद पर नियुक्त दैनिक साक्षर मजदूरों को अपना शैक्षणिक प्रमाणपत्र और मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराना होगा. साथ ही इस बात का भी शपथ पत्र देना होगा कि वे शादी में दहेज नहीं लेंगे.

प्रमाणपत्रों की जांच तक सहायक के पद पर की गयी सभी नियुक्तियां प्रोविजनल होंगी. प्रमाणपत्रों की जांच के बाद नियुक्त सहायकों की प्रशिक्षण अवधि दो साल की होगी. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशिक्षण की अवधि को बढ़ा सकते हैं.

रजिस्ट्रार जेनरल के आदेश में इन नियुक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ‘झारखंड हाइकोर्ट ऑफिसर्स एंड मेंबर्स ऑफ स्टाफ (रिक्रूटमेंट, कंडीशन ऑफ सर्विस, कंडक्ट एंड अपील) रूल 2003 के शिड्यूल‘डी’ के नियम (111) के प्रावधानों के तहत की गयी है. सहायक के अलावा और जिन पदों पर नियुक्ति की गयी है, उनके लिए सातवें वेतनमान के आलोक में अलग-अलग प्रारंभिक वेतन निर्धारित किया गया है. रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के आलोक में स्वीपर, दफ्तरी, माली, चौकीदार, चपरासी, जेरॉक्स ऑपरेटर, रिकाॅर्ड सप्लायर और वाटर सप्लायर का प्रारंभिक वेतन 18000 रुपये होगा. असिस्टेंट कोर्ट ऑफिसर और पास डिस्ट्रीब्यूटर का प्रारंभिक वेतन 21,700 रुपये होगा. एक्स कैडर असिस्टेंट और टाइपिस्ट का प्रारंभिक वेतन 25,500 रुपये होगा.

नियुक्ति का ब्योरा

संख्या पद

32 सहायक

07 एक्स कैडर असिस्टेंट

04 टाइपिस्ट

01 असिस्टेंट कोर्ट

ऑफिसर

02 जेरॉक्स ऑपरेटर

01 पास डिस्ट्रीब्यूटर

01 रिकाॅर्ड सप्लायर

01 वाटर सप्लायर

01 चौकीदार

02 दफ्तरी

01 माली

01 स्वीपर

17 चपरासी

साक्षर मजदूर, जो सहायक बने

अभिमन्यु सिंह, अनिसा परवीन, सुशमनि बाखला, सुषमा टेटे, देवानंद शर्मा, अमित कुमार पांडेय, सुक्रीता मिश्रा, निशि सिंह, असित प्रसाद, सीमा कुमारी, स्नेहा श्रेया, मुकेश कुमार, अनिल कुमार त्रिपाठी, इभा कुमारी, सीमा कुमारी, अमित कुमार मिश्रा, सुशांत कुमार वर्मा, बिरवा उरांव, सिल्विया त्यागराज, राजेंद्र टेटे, मीरा डे, रीना, अरिंदम, सुनील कुमार ठाकुर, संतोष कुमार, शहजाद हुसैन, शिल्पी कुमारी सिंह, विकास कुमार, शाहनवाज आलम, सतीश कुमार, सत्याकम कुमार अकेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें