27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर पीए को एक हफ्ते में दूसरी प्रोन्नति

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के सीनियर पीए को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार प्रोन्नति मिली है. उन्हें सीनियर पीए से प्रोन्नत करते हुए पहले सचिव और फिर डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है. चीफ जस्टिस के सचिवालय में सीनियर […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के सीनियर पीए को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार प्रोन्नति मिली है. उन्हें सीनियर पीए से प्रोन्नत करते हुए पहले सचिव और फिर डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है.
चीफ जस्टिस के सचिवालय में सीनियर पीए के पद पर पदस्थापित वीरेंद्र कुमार सिन्हा सहित नौ लोगों को सचिव के पद पर प्रोन्नत करने के लिए रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से 15 मई 2017 को पहला आदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया कि वरीयता क्रम के आधार पर सीनियर पीए जितेंद्र कुमार, अनुरुद्ध सिंह, शारदा नंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, रवि किरण सिंह, संदीप कुमार, अजय कुमार सिंह और वीरेंद्र कुमार सिन्हा को प्रोन्नति देते हुए सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है.

इन्हें पे-बैंड थ्री में 15600-39100 रुपये का वेतनमान और 6600 रुपये का ग्रेड-पे देय होगा. सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में यह लेवल 11 का होगा. सचिव के रूप में प्रोन्नत नौ लोगों में से सिर्फ वीरेंद्र कुमार सिन्हा को प्रोन्नति देने के लिए रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से दूसरा आदेश 22 मई 2017 को जारी किया गया. इसमें कहा गया कि वीरेंद्र कुमार सिन्हा सचिव (इंचार्ज पीपीएस, चीफ जस्टिस) को डिप्टी रजिस्ट्रार सह पीपीएस (प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी) के पद पर नियुक्त किया जाता है. उन्हें पे-बैंड थ्री में 15600-39100 का वेतनमान और ग्रेड-पे 7600 रुपये देय होगा. यह वेतनमान सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में 12वें लेवल का होगा. उन्हें यह वेतनमान इस पद का प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें