रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के आजसू नेता रोशन लाल महतो की हत्या की वजह विकास में कई एकड़ जमीन की डील हो सकती है़ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अताउल्लाह की निशानदेही पर रोशन के संपर्क में रहनेवाले लोगाें से पुलिस ने पूछताछ की़ पूछताछ में उनलोगों ने हत्या में किसी रूप में शामिल होने से इनकार किया़.
उनलोगों ने पुलिस को बताया कि विकास में कई एकड़ जमीन का डील रोशन लाल महतो करनेवाला था़ हो सकता है उसी जमीन पर कुछ और लोग भी लगे हों और रोशन को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करा दी हो़ हालांकि पुलिस सारी पहलुओं को देख रही है, लेकिन वह अब तक हत्या के मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है़ घटना के बाद से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़
कांके में हुई छापेमारी एक व्यक्ति हिरासत में
आजसू नेता हत्या मामले में बीआइटी पुलिस ने मंगलवार को कांके में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है़ उससे पूछताछ की जा रही है़ जिसे हिरासत में लिया गया है, वह रोशन लाल महतो के साथ जमीन का काम करता था़