रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची की गरिमा पाठक झा अमेरिका में चल रहेमिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2014 के टॉप 10 में पहुंच गयी हैं. इस प्रतियोगिता का फाइनल अटलांटा स्थित क्राउन प्लाजा अटलांटा में दो और तीन मई को होगा. श्रीमती गरिमा अभी कैलिफॉर्निया में रह रही हैं. उनके पति नवीन झा कैलिफॉर्निया में ही कार्यरत हैं.
यह प्रतियोगिता विवाहित भारतीय महिलाओं के लिए है, जो पारिवारिक मूल्यों के साथ-साथ सुंदरता को भी उतना ही महत्व देती हैं. परिवार के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत रिश्ते, पेशेवर जिंदगी और समाज के लिए किये जा रहे कार्यो को भी प्रतियोगिता के कई मानकों में शामिल किया गया है. यह प्रतियोगिता भारतीय महिलाओं के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. प्रतियोगिता में विदेश में रह रहीं भारतीय विवाहित महिला शामिल हो सकती हैं. कई देशों के प्रतिभागी इसमें शामिल होते हैं.
प्रतियोगिता में वैसे बच्चे, जो बगैर परिवार के रह रहे हैं, उनके लिए चैरिटी का काम करने को भी महत्वपूर्ण आयामों में शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में मोटिवेशन, व्यक्तित्व, पारिवारिक मूल्यों पर केंद्रित रहने, रैंप वाक, तसवीरें, पूर्व की उपलब्धियां, चैरिटी वर्क और वोलेंटियर कार्यो को भी ध्यान में रखा जाता है. अब फाइनल में पर्सनल इंटरव्यू, एरोबिक वीयर ड्रेसिंग, इवनिंग गाउन और ऑन स्टेज क्वेश्चन जैसे राउंड भी होंगे. गरिमा का जन्म रांची में ही हुआ. उनके पिता मधुकांत पाठक भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत हैं.