बोरिंग करने के स्थान को लेकर दोनों समूह के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. गांव के दोनों समूह के लोगों में अंदर ही अंदर तनाव बढ़ रहा था. यही कारण है सोमवार की शाम हुई छोटी सी मारपीट की घटना के बाद दोनों समूह के लोग आमने-सामने आ गये और एक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया. फिर दोनों समूह के लोग अपने-अपने मुहल्ले में जुट गये और एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे.
बोरिंग कराये जाने की वजह से गांव का नाला जाम हो गया था. इस कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा था. इससे एक समूह के लोगों को परेशानी हो रही थी. घटना के वक्त भी सड़क पर नाला का पानी था, जिस कारण गांव में बदबू फैल रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक बोरिंग कराये जाने के विवाद का हल दोनों पक्षों ने मिल बैठ कर निकाल लिया होता, तो यह घटना नहीं होती.