पर्यावरण से सब लोग प्रभावित होते हैं, तो पर्यावरण दिवस केवल वन विभाग ही क्यों मनाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक मल्टी सेक्टोरियल टास्क फोर्स भी होनी चाहिए, जो यह ध्यान रखे कि कम से कम पेड़ कटें. श्री सिंह ने नैनीताल झील का उदाहरण देते हुए कहा कि आज यह झील सूख गया है, कारण है कि इसके ऊपरी हिस्से में होटल बन गये हैं. पानी का स्त्रोत बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों के बीच एलपीजी गैस का वितरण किया गया है, जिसके उपयोग से 10-15 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन को रोका जा रहा है. उन्होंने बर्नाड शॉ की पंक्तियों का भी उल्लेख किया कि हम सबकुछ सीख गये हैं, पर मानव की तरह रहना नहीं सीख सके हैं.
Advertisement
विश्व पर्यावरण दिवस: नये से ज्यादा जरूरी है पुराने पेड़ बचायें
रांची: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पलाश सभागार में कनेक्ट पीपुल्स टू नेचर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि जलवायु और पर्यावरण के प्रति पूरा विश्व चिंतित है. झारखंड सरकार काफी पहले से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही […]
रांची: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पलाश सभागार में कनेक्ट पीपुल्स टू नेचर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि जलवायु और पर्यावरण के प्रति पूरा विश्व चिंतित है. झारखंड सरकार काफी पहले से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है.
सरकार 1000 मेगावाट बिजली सोलर एनर्जी से तैयार कर रही है. पिछले 17 वर्षों में राज्य में 24 करोड़ पेड़ लगाये गये हैं, इस वर्ष दो करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है, पर कितना पेड़ बचा यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि आज नये पेड़ लगाने से ज्यादा पुराने पेड़ को बचाने की जरूरत है. हम नये पेड़ लगाने में इतने मशगूल हो गये हैं कि पुराने पेड़ कटते जा रहे हैं. उसे बचाने की जरूरत है. पांच-छह वर्ष नये पेड़ न लगा कर पुराने पेड़ बचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि अपनी योजनाओं को लागू करने में भी पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखने की जरूरत है.
चिंताजनक है तापमान बढ़ना : पीसीसीएफ
राज्य के पीसीसीएफ आरआर हेंब्रम ने रांची के तापमान बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे पता चल रहा है कि पर्यावरण किस खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि रांची की हालत ऐसी है, तो समझा जा सकता है कि अन्य इलाकों का क्या हाल होगा.
हमें अपनी जीवनशैली बदलनी होगी : एके सिंह
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हमें अपनी जीवनशैली बदलनी होगी. आबादी बढ़ने से पर्यावरण पर दबाव बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद अपनी जिम्मेवारियों को निभा रही है.
झारखंड में प्लास्टिक पर बैन लगेगा : रस्तोगी
वन विभाग के विशेष सचिव एके रस्तोगी ने कहा कि पूरे राज्य में प्लास्टिक पर बैन का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन एंड क्लामाइट चेंज, कनेक्टिंग पीपुल्स टू नेचर पर चर्चा की गयी.
भारतीय लोक कल्याण संस्थान को मिला सम्मान
प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में काम करने के लिए अलग-अलग कैटगरी में कंपनियों को पुरस्कृत भी किया गया. उद्योग कैटगरी में टाटा स्टील को प्रथम पुरस्कार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया. द्वितीय स्थान टाटा मोटर्स व तृतीय बोकारो स्टील को मिला. माइनिंग कैटगरी में प्रथम स्थान पर रहे सीसीएल के ओसीपी पिपरवार को सम्मानित किया गया. द्वितीय पर टाटा स्टील का वेस्ट बोकारो कोलियरी व तृतीय स्थान पर बीसीसीएल का कुसंडा कोलियरी रहा. एनजीओ कैटगरी में प्रथम पर्यावरण विमर्श व द्वितीय भारतीय लोक कल्याण संस्थान को सम्मानित किया गया. स्कूल कैटगरी में नेतरहाट स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इंडीविजुएल कैटगरी में विष्णुगढ़ के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, हजारीबाग के मनोज कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
कक्षा आठ तक के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में संत मेरी स्कूल कक्षा तीन के छात्र रौनक कर्मकार को प्रथम, एनएसपीएस जमशेदपुर में कक्षा आठ के रिशु कुमार को द्वितीय व जीडीएम गर्ल्स हाइस्कूल बड़कागांव में कक्षा आठ की छात्रा वैष्णवी कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. कक्षा नौ से 12 तक के संवर्ग में सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट स्कूल जमशेदपुर की कक्षा 11 की छात्रा श्रेया सिंह को प्रथम, माडर्न हाइस्कूल बड़कागांव की कक्षा नौ की छात्रा निशा कुमारी को द्वितीय व एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल रांची की कक्षा 10 के छात्र सत्यम श्री को तृतीय पुरस्कार मिला.
भाषण प्रतियोगिता के लिए जमशेदपुर सेक्रेड हॉर्ट कान्वेंट स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा श्रेष्ठा सारा को प्रथम, डीपीएस बोकारो में कक्षा पांच की सृष्टि को द्वितीय व जीडीएम गर्ल्स स्कूल बड़कागांव में कक्षा आठ की सृष्टि कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं, सीनियर संवर्ग की भाषण प्रतियोगिता में लोयला स्कूल जमशेदपुर अभिनव सिंह को प्रथम, एमजीएम बोकारो के सौरभ नारायण को द्वितीय व माडर्न गर्ल्स स्कूल बड़कागांव की निष्ठा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement