22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडकरी, नकवी व कुलस्ते के कार्यक्रम तय

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में सबका साथ-सबका विकास, तीन साल-बेमिसाल, मोदी फेस्ट कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं. इसके तहत झारखंड प्रदेश में भी लगातार विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. कार्यक्रम के राज्य समन्वयक, प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा […]

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में सबका साथ-सबका विकास, तीन साल-बेमिसाल, मोदी फेस्ट कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं. इसके तहत झारखंड प्रदेश में भी लगातार विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. कार्यक्रम के राज्य समन्वयक, प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा तीन दिवसीय प्रवास पर झारखंड में हैं. रांची और गुमला के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह सोमवार की रात साहेबगंज के लिए प्रस्थान करेंगे और मंगलवार को राजमहल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
आठ को रांची आयेंगे नितिन गडकरी : उन्होंने बताया कि आठ जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची आयेंगे. यहां वे हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 12 जून को पाकुड़ के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा 13 एवं 14 जून को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते क्रमश: चाईबासा और दुमका के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद विद्युत वरण महतो 11 जून को हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि 10 जून को झारखंड सरकार के मंत्री सीपी सिंह एवं सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय 10 जून को जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
तीन दिवसीय दौरे पर रांची आयेंगे राम माधव : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव तीन दिवसीय दौरे पर रांची आयेंगे. श्री माधव 17 से 19 जून तक झारखंड में प्रवास करेंगे. इस दौरान वे भाजपा कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही एक बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पिछले माह भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय भी रांची आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें