Advertisement
रांची रेलवे स्टेशन में लिफ्ट का उदघाटन आज
रांची : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन में लगी लिफ्ट अौर पुन:सौंदर्यीकरण के तहत बने पे एंड यूज शौचालय का उदघाटन करेंगे. इसके लिए रांची रेलवे स्टेशन परिसर में शाम सवा पांच बजे से समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद रामटहल चौधरी […]
रांची : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन में लगी लिफ्ट अौर पुन:सौंदर्यीकरण के तहत बने पे एंड यूज शौचालय का उदघाटन करेंगे. इसके लिए रांची रेलवे स्टेशन परिसर में शाम सवा पांच बजे से समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद रामटहल चौधरी सहित अन्य सांसद उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा रेलवे के एजीएम ए दत्ता, डीआरएम एसके अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 में एक्सकेलेटर के बगल में और प्लेटफॉर्म नंबर-2 में लिफ्ट लगायी गयी है. इससे बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों को चढ़ने व उतरने में काफी सहूलियत होगी.
इसके अलावा पुन:सौंदर्यीकरण के तहत बनाये गये पे एंड यूज शौचालय से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. लिफ्ट लगाने में लगभग 90 लाख रुपये व शौचालय में 20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. शौचालय में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. श्री सिन्हा उदघाटन के बाद चक्रधरपुर मंडल के गम्हरिया-सीनी खंड में पांच सीमित ऊंचाई वाले भूमिगत मार्गों का अॉन लाइन लोकार्पण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement