Advertisement
व्यवसायियों ने एसडीओ के खिलाफ खोला मोरचा
व्यवसायियों ने बुलायी बैठक, मंत्री सीपी सिंह के सामने रखी अपनी समस्याएं रांची : झारखंड चेंबर में व्यवसायियों की अति आवश्यक बैठक रविवार को हुई. यह बैठक पिछले 10 दिनों से राजधानी में एसडीओ द्वारा लगातार किये जा रहे छापेमारी, गिरफ्तारी और दुकानें सील करने से प्रभावित व्यवसायियों की मांग पर बुलायी गयी थी. बैठक […]
व्यवसायियों ने बुलायी बैठक, मंत्री सीपी सिंह के सामने रखी अपनी समस्याएं
रांची : झारखंड चेंबर में व्यवसायियों की अति आवश्यक बैठक रविवार को हुई. यह बैठक पिछले 10 दिनों से राजधानी में एसडीओ द्वारा लगातार किये जा रहे छापेमारी, गिरफ्तारी और दुकानें सील करने से प्रभावित व्यवसायियों की मांग पर बुलायी गयी थी. बैठक में पहुंचे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. हर गतिविधियों पर नजर है. विधि सम्मत कार्य के लिए मैं किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं. आप लोग सभी समस्याओं की जानकारी तथ्यों के साथ दें. इस पर हरसंभव कार्रवाई होगी. हम न गलत करेंगे और न सहेंगे.
कार्यशैली में सुधार करें एसडीओ : झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि एसडीओ के काम का चयन काफी अच्छा है. लेकिन उनकी कार्यशैली और कार्य संस्कृति चिंतनीय है. इसमें सुधार करना चाहिए. राज्य सरकार भोर सिंह यादव जैसे और भी 10 अफसरों को रांची में पदस्थापित करें. यदि कोई व्यवसायी तथाकथित गलत कार्य में शामिल है, तो चेंबर गलत कार्य में संलिप्त व्यवसायी का समर्थन नहीं करेगा. लेकिन बिना किसी जांच के निराधार आरोप लगाना अनुचित है. जिन व्यवसायियों को दो दिन से पकड़ कर थाने में रखा
गया, उनपर आरोप भी साबित नहीं हुए. ऐसे में रांची पुलिस प्रशासन उनका सम्मान बचाने में क्या कार्रवाई करेगी, यह भी बताया जाये. यदि कार्य संस्कृति में जल्द बदलाव नहीं किया गया, तो चेंबर राज्य स्तर पर इसका विरोध करेगा. चेंबर ने पूर्व में भी आरोप साबित होने पर अपने सदस्य संजीवनी बिल्डकॉन को चेंबर की सदस्यता से निष्काषित किया है. चेंबर हमेशा कानून सम्मत कार्रवाई का समर्थन करता है. सोमवार को विभिन्न समस्याओं का लेकर झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ के साथ बैठक करेगा.
झगड़े के कारण 12 बसें सीज : बैठक में धुर्वा बस स्टैंड में सीज की गयी बसों के मालिक ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और किसी एक बस व्यवसायी के निजी झगड़े के कारण लगभग 12 बसों को धुर्वा बस स्टैंड से सीज कर दिया गया. कहा गया कि यह स्टैंड अधिसूचित नहीं है.
पीड़ित तेल व्यापारी ने कहा कि मिलावटी तेल बेचने के आरोप में 36 घंटे थाने में बैठा कर रखा गया. आरोप सिद्ध नहीं होने पर छोड़ा गया.
एसडीओ को छापेमारी का अधिकार नहीं : रांची डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी कोई पुलिस अधिकारी नहीं हैं. इन्हें छापा मारने का कोई भी अधिकार नहीं है. दुकान मालिक की अनुपस्थिति में दुकान का ताला तोड़ना कानून सम्मत नहीं है.
बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, सोनी मेहता, राम बांगड, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, पवन शर्मा, रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, हरि कानोडिया, संजय माहुरी, विकास सिंघानिया, बिनोद छापड़िया, पूनम आनंद, प्रवीण लोहिया, पंकज चौधरी, विकास धानुका, रोहित छापड़िया, श्रेयांस जैन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement