28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलगुलान मोरचा का विरोध प्रदर्शन आज

रांची : छात्र उलगुलान मोरचा अपनी लंबित मांगों के समर्थन में पांच जून को राजभवन के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करेगा. वहीं छह जून से अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जायेगी. मोरचा के कुणाल प्रताप सिंह ने बताया कि रांची के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर उन्हें छात्रों की समस्या की जानकारी दी गयी है अौर […]

रांची : छात्र उलगुलान मोरचा अपनी लंबित मांगों के समर्थन में पांच जून को राजभवन के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करेगा. वहीं छह जून से अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जायेगी. मोरचा के कुणाल प्रताप सिंह ने बताया कि रांची के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर उन्हें छात्रों की समस्या की जानकारी दी गयी है अौर सहयोग मांगा गया है. कई कोचिंग संस्थानों ने इस मुद्दे पर समर्थन देने का आश्वासन दिया है. मोरचा के सदस्य अपनी मुहिम को सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये फैला रहे हैं. रोज इसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हो रहे हैं.
अभी तक पचास हजार से अधिक छात्र इस मुहिम में शामिल हो चुके हैं. छात्रों ने अपनी समस्याअों से संबंधित इ-मेल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय दिया गया. छात्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था, पर कुछ नहीं हुआ.
ये है मांग
झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएससीए-2015) निरस्तीकरण वापस लिया जाये अौर संशोधित परिणाम प्रकाशित किया जाये. झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तिथि घोषित हो.
जेपीएससी परीक्षा में बरती गयी लापरवाही पर कार्रवाई कर अविलंब मुख्य परीक्षा आयोजित हो. प्लस-टू शिक्षक परीक्षा में धांधली की बातों की जांच हो. जैक रिजल्ट में गड़बड़ी की जांच हो. राज्य भर में समान नियोजन नीति बनायी जाये. नियमावली स्तर पर बार बार त्रुटि करनेवाले अधिकारियों को हटाया जाये. सरकारी नौकरी में स्थानीयता को प्राथमिकता दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें