15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएसआइ मामले की जांच पारदर्शिता व निष्पक्षता से होगी : एसपी

एएसआइ मामले की जांच पारदर्शिता व निष्पक्षता से होगी : एसपी

रामगढ़/ बरकाकाना

ट्रैफिक एएसआइ राहुल कुमार सिंह की संदेहास्पद मौत के मामले को लेकर गुरुवार को एसपी अजय कुमार ने बंजारी के चेक पोस्ट क्षेत्र का निरीक्षण किया. एसपी के साथ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ रामचंद्र राम, हेड क्वार्टर के डीएसपी चंदन वत्स, यातायात निरीक्षक रजत कुमार थे. एसपी अजय कुमार ने बंजारी मंदिर पुजारी राजेंद्र उपाध्याय व मनोज पांडेय से पूछताछ की. पुजारी ने बताया कि राहुल सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. सोमवारी होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना अधिक था. उसी दौरान राहुल सिंह मंदिर के बगल की नाली में उल्टी करने लगे. वह मंदिर की चौकी पर आकर बैठ गये. उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल ठीक लग रहा है. थोड़ी देर के बाद वह चौकी पर लेट गये. आवाज देने पर आंख खोल कर देखने लगे, लेकिन बोलने में असमर्थ हो गये. तत्काल ट्रैफिक जवानों को तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी गयी. ट्रैफिक एएसआइ शंकर सिंह व एक अन्य जवान बंजारी मंदिर पहुंचे. उसी दौरान मंदिर के समीप आकर रुकी एंबुलेंस को बुलाया गया. उसमें बैठा कर उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. एसपी ने एएसआइ शंकर सिंह से भी पूछताछ की. एसपी ने पूछा कि वह जब सूचना पर यहां पहुंचे, तो राहुल सिंह की स्थिति कैसी थी. एएसआइ शंकर सिंह ने बताया कि वह बेहोश थे, लेकिन देखने में सामान्य प्रतीत हो रहे थे. एसपी ने जानना चाहा कि राहुल सिंह की मौत मंदिर परिसर, अस्पताल ले जाने के क्रम में या फिर सदर अस्पताल पहुंच कर हुई है. इसके बाद एसपी रामगढ़ थाना पहुंचे और हेड क्वार्टर डीएसपी, एसडीपीओ, यातायात निरीक्षक के साथ विस्तृत चर्चा की. वहीं, इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने पत्रकारों से कहा कि घटना दुखद है. घटना की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मामले की जांच पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से की जायेगी. पूरे मामले में न्याय प्राथमिकता होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel