रामगढ़ : छावनी परिषद में कार्य करनेवाले ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गये थे. शुक्रवार को हड़ताल का दूसरा दिन था. हड़ताल के कारण छावनी परिषद क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लग गया था.
आज हड़ताल को लेकर कई वार्ड सदस्यों ने भी सफाई मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इस संबंध में छावनी परिषद के सफाई विभाग ने सीइओ को रिपोर्ट दे दी है. छावनी परिषद में नयी व्यवस्था के तहत एक जून से शहर के आठ वार्ड को तीन हिस्सों में बांट कर तीन ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा दिया है. एक जून से ठेकेदारों द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया. मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर काम करने से इनकार कर दिया. मजदूरों का कहना है कि ठेकेदारों ने नौ मुंशी व पांच सफाई मजदूरों को कार्य से हटा दिया है. जब तक उन्हें नहीं रखा जायेगा, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे.
इससे पूर्व, छावनी परिषद अपने स्तर पर दैनिक सफाई मजदूरों को रख कर सफाई का कार्य करा रही थी. बाद में शाम में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के नेता महेंद्र पाठक के नेतृत्व में सफाईकर्मियों की वार्ता सीइओ सपन कुमार से हुई. सपन कुमार ने कहा कि कोई छंटनी नहीं होगी. इसके बाद मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया. तीन जून से मजदूर सफाई कार्य करेंगे. यूनियन के नेता महेंद्र पाठक ने इसे मजदूरों की एकता की जीत बताया है.