Advertisement
यूपीएससी में ऋषभ देव को मिला 131 वां स्थान
राष्ट्रीय इस्पात निगम विशाखापट्टनम में हैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रामगढ़ : जिला के रांची रोड प्रणीत टावर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत सीसीएल अधिकारी एनपी सिन्हा व वीणा सिन्हा के पुत्र ऋषभदेव ने यूपीएससी परीक्षा में 131वां रैंक प्राप्त किया है. उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. परिणाम की जानकारी मिलते ही पिता को कई […]
राष्ट्रीय इस्पात निगम विशाखापट्टनम में हैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
रामगढ़ : जिला के रांची रोड प्रणीत टावर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत सीसीएल अधिकारी एनपी सिन्हा व वीणा सिन्हा के पुत्र ऋषभदेव ने यूपीएससी परीक्षा में 131वां रैंक प्राप्त किया है. उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. परिणाम की जानकारी मिलते ही पिता को कई लोगों ने बधाई दी.
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
दूसरे प्रयास में ऋषभदेव ने सिविल सेवा परीक्षा में यह सफलता हासिल की है. पुत्र की सफलता पर श्री सिन्हा ने कहा कि ऋषभ देव शुरू से पढ़ने में अव्वल रहा है. 10वीं की परीक्षा डीएवी बरकाकाना से 91 प्रतिशत अंक लेकर उर्तीण हुआ.
डीएवी श्यामली से वर्ष 2008 में 92 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की. इसके बाद एनआईटी जमशेदपुर में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स शाखा में चयन हुआ. वर्ष 2012 में कोर्स कम्पलीट होते ही कैंपस सेलेक्शन में ऋषभ का राष्ट्रीय इस्पात निगम विशाखापट्टनम में चयन हो गया. ने किया. इसके बाद वह अभी तक विशाखापट्टनम में इलेक्ट्रीकल इंजीनियर के रूप में सेवा दे रहा है.
बिना किसी कोचिंग के पायी सफलता
ऋषभ के माता-पिता ने बताया कि बतौर इंजीनियर काम करते हुए उसने समय निकाला और योजनाबद्ध ढंग से पढाई की. उसने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की. उन्होंने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में उसे एसएसटी में 100 में 100 अंक हासिल हुआ था.
12वीं की पढ़ाई साइंस से करने के बाद उसने सिविल सेवा में ही जाने का मन बना लिया. इसमें परिवार के तमाम लोगों ने उसे सहयोग दिया. उसकी सफलता से रामगढ़ कोयलांचल में खुशी है. प्रणीत टावर कॉलोनी में रहनेवाले तमाम लोगों सहित टूटी झरना रोड निवासी फूफा दिलीपचंद लाला, फुआ उषाचंद लाला, प्रणीत टावर के मालिक पवन अग्रवाल आदि ने उसकी सफलता पर सिन्हा परिवार को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement