Advertisement
चार माह में बिजली व्यवस्था सुधारने का आश्वासन
बिजली की समस्या को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने विद्युत विभाग के अधकारियों को बिना बिजली के 24 घंटे बैठाने की घोषणा की थी रामगढ़ : पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ शहर आैर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत समस्याओं को लेकर पिछले दिन सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा व विधायक सह झारखंड […]
बिजली की समस्या को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने विद्युत विभाग के अधकारियों को बिना बिजली के 24 घंटे बैठाने की घोषणा की थी
रामगढ़ : पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ शहर आैर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत समस्याओं को लेकर पिछले दिन सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा व विधायक सह झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की खिंचाई की थी.
उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की विद्युतापूर्ति दुरुस्त करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को तीन दिन का समय दिया था. तीन दिन समाप्त होने पर शंकर चौधरी ने घोषणा की थी कि 18 मई 10 बजे से 24 घंटे तक विद्युत विभाग के अधिकारियों को उनके कार्यालय या सुभाष चौक पर बिना बिजली की सुविधा के ही बैठायेंगे. वे भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे. बुधवार को इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से लोग शंकर चौधरी के आवासीय कार्यालय में जमा होने लगे थे.
11.25 बजे विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार व कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम शंकर चौधरी के आवासीय कार्यालय पहुंचे. विभिन्न मुद्दों पर शंकर चौधरी ने अधिकारियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि करोड़ों का राजस्व देनेवाले रामगढ़ जिला में एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफारमर नहीं रखा जा सकता है.
छोटे फॉल्ट के लिए भी पूरे शहर की बिजली काटने का मुद्दा उठाया गया. अधिकारियों के समक्ष एबी स्विच लगाने की मांग भी की गयी. श्री चौधरी ने कहा कि पूरे शहर में जर्जर विद्युत तार व पोल के सहारे विद्युतापूर्ति की जा रही है. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्र के जले पांच ट्रांसफारमर को लगा कर विद्युतापूर्ति सुचारू कर दी जायेगी.
अतिरिक्त ट्रांसफारमर व एबी स्विच के लिए पत्राचार कर शीघ्र मांग पूरा करने का आश्वासन : अधिकारियों ने कहा कि चार माह के भीतर शहर की विद्युत संचरना दुरुस्त कर दी जायेगी. केबलिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा.
अतिरिक्त ट्रांसफारमर व एबी स्विच के लिए पत्राचार कर शीघ्र मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. साहू कॉलोनी में शीघ्र केबल लगाने की बात कही गयी. अधिकारियों ने दुलमी में विद्युत कटौती पर कहा कि वहां पावर सब स्टेशन बन रहा है. छह माह में सब स्टेशन बनने के बाद कटौती बंद हो जायेगी. छत्तरमांडू में भी छह से आठ माह में सब स्टेशन बनाने की बात कही गयी. इसके बाद पूर्व विधायक ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की.
डेढ़ घंटे विद्युत विभाग के अधिकारी बिना पंखे व बिजली की वार्ता की : विद्युत विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर शंकर चौधरी ने उन्हें हॉल में बैठाया.
इसके बाद हॉल की बिजली बंद कर दी गयी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिजली के बिना होनेवाली परेशानियों की जानकारी लेने को कहा. वार्ता समाप्ति के बाद अधिकारियों को पानी व लस्सी पिलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement