30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी कनेक्शन काटने पर हंगामा

लोगों ने घंटे भर जाम रखा सयाल-भुरकुंडा मार्ग भुरकुंडा : लकारी दोमुहानी के समीप पतरातू डैम से आयी मोटी पाइप लाइन में लगे कनेक्शनों को काटने सोमवार को रामगढ़ मिलिट्री कैंटोंमेंट की टीम पहुंची. कनेक्शनों को काटे जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने स्थानीय सयाल-भुरकुंडा मार्ग को करीब एक […]

लोगों ने घंटे भर जाम रखा सयाल-भुरकुंडा मार्ग
भुरकुंडा : लकारी दोमुहानी के समीप पतरातू डैम से आयी मोटी पाइप लाइन में लगे कनेक्शनों को काटने सोमवार को रामगढ़ मिलिट्री कैंटोंमेंट की टीम पहुंची. कनेक्शनों को काटे जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने स्थानीय सयाल-भुरकुंडा मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया व धरने पर बैठ गये.
लोगों का कहना था कि मिलिट्री द्वारा सीसीएल की मोटी पाइप लाइन में भी लगे कनेक्शनों को भी काटा जा रहा था. इसका विरोध किया गया. मिलिट्री का कहना था कि पतरातू डैम से कैंट तक जाने वाले मोटे पाइप में लोगों ने अवैध ढंग से कनेक्शन ले लिया है. इसके कारण कैंट में पानी की समस्या खड़ी हो गयी है. कनेक्शन नहीं काटे जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त की. सड़क जाम की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस व सीसीएल सुरक्षा कर्मी भी पहुंचे. लोग मौके पर सीसीएल जीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि मिलिट्री के लोग पाइप लाइन में लगे कनेक्शनों को हटायें, इस पर आपत्ति नहीं है, लेकिन सीसीएल की पाइप लाइन में लगे कनेक्शनों को भी वे लोग काट रहे हैं, यह अन्याय है.
मौके पर भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, मिलिट्री के अधिकारी व जवान समेत सीसीएल पतरातू डैम वाटर विभाग के कर्मी मौजूद थे. आंदोलन करने वालों में संजय सिंह, रीता देवी, ललिता देवी, रिंकी देवी, छोटू, ललन शर्मा, राहुल, अमित, सुशील, मुकेश, धनंजय सिंह, बबलू, आरपी श्रीवास्तव, मनोज प्रजापति, शंकर, गौतम पासवान, मृत्युंजय शामिल थे.
पानी की कमी से जूझ रहे हैं सैनिक : मौके पर पहुंचे सैनिकों ने बताया कि उनके यहां गयी पाइप लाइन से सैकड़ों की संख्या में अवैध कनेक्शन कर लिया गया है. इसके कारण उन्हें पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें