Advertisement
पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे अधिकारी, लौटे
पतरातू : प्रखंड के कटिया में पावर ग्रिड निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिए एक बार फिर पावर ग्रिड व ट्रांसमिशन के अधिकारी प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों के अलावा रामगढ़ डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, सीओ अजय कुमार तिर्की, भुरकुंडा प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, पतरातू थाना के पदाधिकारी सशस्त्र व महिला पुलिस बल वहां पहुंचे […]
पतरातू : प्रखंड के कटिया में पावर ग्रिड निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिए एक बार फिर पावर ग्रिड व ट्रांसमिशन के अधिकारी प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों के अलावा रामगढ़ डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, सीओ अजय कुमार तिर्की, भुरकुंडा प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, पतरातू थाना के पदाधिकारी सशस्त्र व महिला पुलिस बल वहां पहुंचे थे. परंतु एक बार फिर अधिकारियों व प्रशासन को वापस लौटना पड़ा. सुबह लगभग 10 बजे अधिकारी प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली वे स्थल पर एकत्रित होने लगे.
धीरे-धीरे वहां सैकड़ों ग्रामीण समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी जुट गये. ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. कहा कि वर्ष 2016 में हुए लिखित समझौते के अनुसार सहमति के बिंदुओं को पूरा किया जाये, उसके बाद ही यहां कार्य आरंभ करें. ग्रामीणों ने लिखित समझौते की कॉपी भी सीओ को दिखायी. डीएसपी व सीओ द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, पर ग्रामीण मांगों को पूरा किये बिना कार्य आरंभ नहीं होने पर अड़े रहे.
लगभग तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारी व प्रशासन के लोग वहां से वापस लौट गये. मौके पर पावर ग्रिड के डीजीएम आरके गजरेशन, अरूण कुमार, ट्रांसमिशन के कार्यपालक अभियंता वसंत रूंडा, सुरेश शर्मा, सहायक कार्यपालक अभियंता पीएन प्रसाद, अमीन दशरथ प्रसाद उपस्थित थे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में आजसू के भुवनेश्वर महतो, कौलेश्वर महतो, रूपनाथ महतो, जेवीएम के दुर्गाचरण प्रसाद, प्रदीप महतो, संजय कुमार, झामुमो के अलीम अंसारी, मुखिया राजू कुमार समेत ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
आठ मई को भी पहुंचे थे अधिकारी : प्रस्तावित स्थल पर कार्य करने के लिए आठ मई को पावर ग्रिड के अधिकारी पहुंचे थे. पर उस दिन भी ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा था. ज्ञात हो कि यहां की 40 एकड़ भूमि पर 400 केवी पावर ग्रिड का निर्माण होना है. ग्रामीणों का कहना है कि भूमि का राजस्व वे अभी अंचल में जमा कर रहे हैं. भूमि हमारी है. सीओ ने कहा कि ग्रामीण आपसी सहमति से वार्ता की तिथि निर्धारित कर शीघ्र सूचित करें. इसके बाद ग्रामीणों के साथ वार्ता की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement