10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई मामले का आरोपी युवक गिरफ्तार

हजारीबाग शहर के पगमिल का रहने वाला है आरोपी सरफराज रामगढ़ : छिनतई मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर पगमिल हजारीबाग निवासी सरफराज आलम (27 वर्ष, पिता रियाज आलम) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आलम के पास से जिओनी मोबाइल एचपी-05 जब्त किया […]

हजारीबाग शहर के पगमिल का रहने वाला है आरोपी सरफराज
रामगढ़ : छिनतई मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर पगमिल हजारीबाग निवासी सरफराज आलम (27 वर्ष, पिता रियाज आलम) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आलम के पास से जिओनी मोबाइल एचपी-05 जब्त किया है.
आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया. आलम ने रामगढ़ में घटित आठ से दस छिनतई मामले में गिरोह की संलिप्तता पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ कमलेश पासवान ने बताया कि रामगढ़ के सतकौड़ी कंपलेक्स के समीप 22 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने आयी घाटो निवासी महिला के साथ बैग छिनतई की गयी थी. महिला का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. छिनतई करने वाले गिरोह का सरगना हजारीबाग निवासी तौसीफ जावेद बताया है. तौसीफ पर हजारीबाग सदर थाना में कई मामले में प्राथमिकी दर्ज है.
आरोपी ने बताया कि छिनतई की घटना को अरमान, सज्जान, अरविंद हेंब्रम द्वारा अंजाम दिया जाता है.छापामारी कर किया गया गिरफ्तार : एसपी रामगढ़ द्वारा छिनतई मामले पर अंकुश लगाने को लेकर एक टीम गठित की गयी थी. इस टीम में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ कमलेश पासवान, अारक्षी निरीक्षक मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, अनि कुजू रामेश्वर राम, सअनि विजय कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के दिलीप कुमार शामिल हैं. पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को तलाश करने मेें जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें