Advertisement
शॉट सर्किट से चार बाइक जली
रामगढ़ : रामगढ़ कॉलेज रोड के श्री विश्वकर्मा मंदिर के निकट आवास डॉ गुणानंद झा के गलियारे में रखी गयी चार बाइक शॉर्ट सर्किट से जल गयी. घटना रविवार सुबह लगभग तीन बजे की बतायी गयी है. सुबह आसपास के लोगों ने जलने की जानकारी दी. इसके बाद अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गयी. जब […]
रामगढ़ : रामगढ़ कॉलेज रोड के श्री विश्वकर्मा मंदिर के निकट आवास डॉ गुणानंद झा के गलियारे में रखी गयी चार बाइक शॉर्ट सर्किट से जल गयी. घटना रविवार सुबह लगभग तीन बजे की बतायी गयी है. सुबह आसपास के लोगों ने जलने की जानकारी दी. इसके बाद अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गयी. जब तक अग्निशमन दस्ता पहुंचा, तब तक चारों बाइक जल गयी थी.
जली बाइक में चिरंजीवी सिंह की पल्सर बाइक (जेएच02एइ-1108), राकेश कुमार सिंह की होंडा ड्यू (जेएच002एआर-5306), एके झा की होंडा साइन (जेएच01एडब्लू-7728) व पूर्व प्राचार्य रामगढ़ महाविद्यालय डॉ गुणानंद झा की बाइक (जेएच02जी-9411) हैं. एक बाइक व एक बोलेरो गाड़ी आग की चपेट में आने से बच गयी. जिस गलियारे में बाइक रखी हुई थी, वहां से बिजली का तार गुजरता है. देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. रामगढ़ थाना में आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement