Advertisement
दो को बनेगी आंदोलन की रणनीति
गिद्दी (हजारीबाग) : संडे कटौती के विरोध में गिद्दी आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, गिद्दी वाशरी व गिद्दी परियोजना कार्यालय के कर्मियों ने रविवार को प्रबंधन का विरोध किया. प्रबंधन के इस फैसले को मजदूर विरोधी बताया गया. दो मई को संयुक्त मोरचा की बैठक होगी और आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल के […]
गिद्दी (हजारीबाग) : संडे कटौती के विरोध में गिद्दी आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, गिद्दी वाशरी व गिद्दी परियोजना कार्यालय के कर्मियों ने रविवार को प्रबंधन का विरोध किया. प्रबंधन के इस फैसले को मजदूर विरोधी बताया गया. दो मई को संयुक्त मोरचा की बैठक होगी और आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल के कर्मी सह मजदूर नेता केशव राय ने बताया कि यहां पर कर्मियों को पहले 54 संडे मिलता था. अब कटौती कर 31 संडे कर दिया गया है.
इससे कर्मियों को आर्थिक नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि यहां के कर्मियों ने विरोध के रूप में रविवार को श्रमदान किया है. प्रबंधन इस पर पुनर्विचार नहीं करेगा, तो यहां के कर्मी आउटडोर व आपातकालीन ड्यूटी नहीं करेंगे. गिद्दी वाशरी तथा गिद्दी परियोजना के कार्यालय में काम करनेवाले कर्मियों को अब संडे बंद कर दिया गया है. गिद्दी वाशरी व गिद्दी परियोजना में संयुक्त मोरचा के नेताओं ने अलग-अलग बैठक कर प्रबंधन के इस फैसले पर रोष व्यक्त किया है. मजदूर नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण ही मजदूरों की सुविधाओं में कटौती हो रही है.
विरोध करनेवालों में सीपी संतन, जय भेंगरा, केके सिंह, शंभु कुमार, मुसर्रत अली, लखवीर सिंह, शशिधरण, चंदन सिंह, हरमैल सिंह, कमल पासवान, कीर्तन सिंह, देवनाथ महली, सत्येंद्र सिंह, मो सलीम, आशीष टोप्पो, तुषार, विनोद, अशोक, एसके शर्मा, आरके मिश्रा, विनोद, रामरूप, लालदेव, गीतांजलि, रूपा, अंबावती, गणेश, मुबारक, बेबी सिंह, देवंती, जनक राम, शकील अहमद, जीतेंद्र पांडेय, अरविंद उपाध्याय, अजय शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement