Advertisement
65 भवन निर्माण के नक्शों को मंजूरी
तीन नक्शों को दिया गया समय विस्तार शीघ्र ही जलापूर्ति की स्थिति सामान्य हो जायेगी रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक शनिवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने की. संचालन सदस्य सचिव सह सीइओ सपन कुमार ने किया. बैठक में नौ पूर्व निर्धारित एजेंडे व चार […]
तीन नक्शों को दिया गया समय विस्तार
शीघ्र ही जलापूर्ति की स्थिति सामान्य हो जायेगी
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक शनिवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने की. संचालन सदस्य सचिव सह सीइओ सपन कुमार ने किया. बैठक में नौ पूर्व निर्धारित एजेंडे व चार टेबल एजेंडों पर विचार -विमर्श किया.
मार्च के आय-व्यय के ब्योरे को पारित किया गया. कार्यरत चार्टड एकाउंटेंट के अनुबंध में छह माह की वृद्धि की गयी. 65 भवन नक्शों को मंजूरी दी गयी. तीन नक्शों को सीमा विस्तार दिया गया. लेवी ऑफ लाइसेंस फीस को मंजूर कर कमांड भेजने का निर्णय लिया गया.
कमांड की राय के बाद इसे लागू किया जायेगा. स्ट्रीट लाइट से संबंधित सामग्री खरीद के टेंडर को मंजूर किया गया. सूर्या कंपनी के टेंडर को मंजूरी दी गयी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के रख-रखाव के टेंडर को स्थगित कर दिया गया. जेनरिक दवा की खरीद के टेंडर को भी स्थगित करते हुए एसीएमओ कर्नल बीके सिन्हा को इसकी खरीद की व्यवस्था करने को कहा गया.
टैंकर से तत्काल जलापूर्ति शुरू करने का लिया गया निर्णय: वार्ड सदस्यों ने जलापूर्ति का मुद्दा उठाया. टैंकर से जलापूर्ति का टेंडर फाइनल होने तक विगत वर्ष की दर पर पुराने ठेकेदार को टैंकर से जलापूर्ति कराने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि गढ़बांध फिल्टर प्लांट में जो परेशानी आयी है, उस पर तेजी से कार्य चल रहा है. शीघ्र ही जलापूर्ति की स्थिति सामान्य हो जायेगी.
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहर को तीन भाग में बांट कर टेंडर को दी गयी मंजूरी
सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर विशेष चर्चा हुई. परिषद क्षेत्र को तीन भागों में बांट कर सफाई कार्य के लिए तीन अलग-अलग ठेकेदारों के टेंडर को मंजूरी दी गयी. वार्ड नंबर एक दो व तीन में साफ-सफाई के लिए अवधेश गुप्ता, वार्ड नंबर चार पांच व सात के लिए राजेश शर्मा तथा वार्ड नंबर छह आठ व ट्रैंचिंग मैदान के लिए पाथेय संस्था के टेंडर को मंजूरी दी गयी.
अपने क्षेत्र में अब इन ठेकेदारों को ही घर-घर से कचड़ा उठाने की लेने की व्यवस्था करनी होगी. सीइओ सपन कुमार ने बताया कि शहर को साफ रखने के लिए तीन भागों में बांटा गया है. बैठक में अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी, सीइओ सपन कुमार, एडम कमांडेंट कर्नल बीएस ग्रेवाल, एसीएमओ कर्नल बीके सिन्हा, लेफ्टिनेंट कर्नल आरजे सिंह, एसी ज्योत्सना सिंह, परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, वार्ड सदस्य अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, पुरनी देवी, रेणु देवी, प्रभु करमाली मौजूद थे. विभागीय सहयोग के लिए कार्यालय अधीक्षक दीपक सिन्हा व एसएन राव भी मौजूद थे.
आर्किटैक्ट निबंधन की बाध्यता समाप्त
छावनी परिषद में आर्किटेक्ट के निबंधन की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. अब किसी भी आर्किटेक्ट से लोग मकान के नक्शा बनवा सकेंगे. नक्शा निर्माण छावनी एक्ट के तहत ही बनाये जायेंगे. पूर्व में केवल छावनी परिषद में निबंधित आर्किटेक्ट द्वारा बनाये नक्शों को ही छावनी परिषद द्वारा मंजूरी दी जाती थी. अनियमितता पाये जाने पर बोर्ड आर्किटेक्ट ए आलम के कार्य पर छह माह तक की रोक लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement