14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बनेगा एजुकेशन हब : रणधीर

रामगढ़ : राज्य को एजुकेशन हब बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रघुवर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण व क्रांतिकारी कदम उठाने की तैयारी कर ली है. राज्य के विभिन्न जिलों में 2018 तक छह मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी हो गयी है. राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में […]

रामगढ़ : राज्य को एजुकेशन हब बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रघुवर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण व क्रांतिकारी कदम उठाने की तैयारी कर ली है. राज्य के विभिन्न जिलों में 2018 तक छह मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी हो गयी है.
राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में बेंच- डेस्क के लिए 400 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. उक्त बातें जिलास्तरीय विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 के अंतर्गत आयोजित नामांकन कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में कृषि व गन्ना विकास तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को कही. इस कार्यक्रम का आयोजन कैथा स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में किया गया था. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि व गन्ना विकास तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक हजारीबाग सह जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ रतन कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने किया. विद्यालय की छात्राअों ने स्वागत गान आैर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा जीनत परवीन ने एकल गीत प्रस्तुत किया. आरडीडीइ सह डीइओ रतन कुमार सिंह ने बताया कि जिला में साक्षरता की दर 74 प्रतिशत है. इसमें बालकों की शिक्षा दर 84 आैर बालिकाअों की शिक्षा दर 64 प्रतिशत है. जिले में 700 प्राथमिक आैर मध्य विद्यालय हैं.
75 उच्च विद्यालय हैं. आठ नये उच्च विद्यालयों के खोलने की योजना है. 14 नये उच्च विद्यालय खोलने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. सरकारी विद्यालयों में शिशु सदन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसमें चार वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों का भी नामांकन लिया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, मनोज कुमार, हरि उरांव, बीइइओ विमलकांत झा, जुनूस टोप्पो, विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार साहू, सतिंदर कौर, बसंत कुमार, अंजय अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार सिंह, चिंताहरण महतो, बीना देवी, अलराम रविदास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें