Advertisement
पालू में अज्ञात अपराध कर्मियों ने हवाई फायरिंग की
पतरातू : पालू पंचायत अंतर्गत रोचाप गांव में मंगलवार को अज्ञात अपराधकर्मियों ने फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार रोचाप गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीसीसी पथ निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी बीच लगभग तीन बजे दो बाइक से पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे. उन्होंने वहां कार्यरत मजदूरों से दो मोबाइल […]
पतरातू : पालू पंचायत अंतर्गत रोचाप गांव में मंगलवार को अज्ञात अपराधकर्मियों ने फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार रोचाप गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीसीसी पथ निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी बीच लगभग तीन बजे दो बाइक से पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे. उन्होंने वहां कार्यरत मजदूरों से दो मोबाइल छीन लिया. काम बंद करने की चेतावनी देकर हवाई फायरिंग करते हुए चले गये. सड़क निर्माण का कार्य रोचाप से झिंगरीटांड़ तक डेढ़ किमी होना है, जिसकी लागत लगभग 55 लाख है. हवाई फायरिंग के बाद वहां कार्य बंद है.
इसकी सूचना पतरातू पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी शिवशंकर जमादार ने कहा कि किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना दी गयी थी कि कुछ अपराधिक तत्व के युवकों द्वारा सड़क निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया है. इसके बाद उन्होंने सशस्त्र बल के साथ रोचाप, टेरपा आदि जगहों में जाकर सर्च अभियान चलाया. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement