Advertisement
पल भर में खुशी का माहौल मातम में बदला
भुरकुंडा-पतरातू : गेगदा गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही बिंदेश्वर के घर अफरा -तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पतरातू घाटी में बस पलटने से आठ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. बस चामा नगड़ी से बलकुदरा पंचायत के गेगदा […]
भुरकुंडा-पतरातू : गेगदा गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही बिंदेश्वर के घर अफरा -तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पतरातू घाटी में बस पलटने से आठ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. बस चामा नगड़ी से बलकुदरा पंचायत के गेगदा सियारी टोला के बिंदेश्वर उरांव के घर जा रही थी. यहां उनकी बेटी की शादी थी.
घटना की सूचना मिलते ही श्री उरांव के घर खुशी का माहौल क्षण भर में मातम में बदल गया. बिंदेश्वर के घर शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. यहां पर बिंदेश्वर की पुत्री सुमंती लकड़ा व उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बिंदेश्वर के घर घटना की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार आैर ग्रामीण घटनास्थल की ओर निकल गये. घर में शेष रस्मों के लिए सजाया गया मंडप सूना पड़ गया. घर में सामान जहां-तहां पड़े थे. पंडाल बनानेवालों ने भी काम छोड़ दिया.
लड़की के पिता ने शादी के लिए लिया था कर्ज
बिंदेश्वर ने अपनी छोटी पुत्री सुमंती लकड़ा की शादी के लिए कर्ज व मवेशियों को बेच कर पैसा जुटाया था. उन्होंने अपने सहकर्मी से 10 हजार रुपये कर्ज लिया था. इसके अलावा मवेशियों को 21 हजार में बेचा था. पंजाब नेशनल बैंक से भी फिक्स की गयी राशि को निकाला था. बताया कि जैसे-तैसे पैसा जुगाड़ कर अपनी बेटी व पुत्र की शादी की. बिंदेश्वर डीवीसी बलकुदरा में कैजुअल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से वे टूट गये हैं. अपनी पुत्री व पुत्र की शादी में लगभग दो लाख खर्च कर चुके हैं. शादी में अब लोग शामिल नहीं हो पायेंगे. आज अपनी प्यारी बिटिया सुमंती को खुशी-खुशी विदा करना था. भगवान की इस लीला से घर में खुशी की जगह मातम छा गया. घर के साथ-साथ गेगदा के सियारीटोला में भी यहीं नजारा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement