28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 नंबर भूमिगत खदान को बचाने की रणनीति बनी

अकूत भंडार होने के बावजूद प्रबंधन बंद करने की कर रहा साजिश उरीमारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सयाल परियोजना शाखा की बैठक सयाल स्थित यूनियन कार्यालय में रामकिशोर कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के शाखा सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. रामकिशोर कुमार ने कहा कि 10 नंबर भूमिगत खदान में […]

अकूत भंडार होने के बावजूद प्रबंधन बंद करने की कर रहा साजिश

उरीमारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सयाल परियोजना शाखा की बैठक सयाल स्थित यूनियन कार्यालय में रामकिशोर कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के शाखा सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. रामकिशोर कुमार ने कहा कि 10 नंबर भूमिगत खदान में कोयले का अकूत भंडार मौजूद है. प्रबंधन इस खदान को जान कर बंद करना चाह रहा है. उन्होंने कहा कि मामूली उपकरण व सुविधाएं देकर इस खदान से अगले 30-40 वर्षों तक कोयले का उत्पादन जारी रखा जा सकता है.
सयाल की ही छह नंबर माइंस में भी डेवलप सीम में अकूत भंडार मौजूद है. यहां की खदानों में अभी डिपलेयरिंग चलाया जाना बाकी है. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राकोमसं 10 नंबर भूमिगत खदान को बंद होने से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी चलाया जायेगा. यूनियन मजदूर व कोयला उद्योग हित में उचित कदम उठायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि भूमिगत खदान को बचाने के लिए कोल इंडिया, सीसीएल, क्षेत्रीय प्रबंधन को पत्र लिखा जायेगा.
यूनियन के महामंत्री को मामले से अवगत कराया जायेगा. बैठक में सदन राम, कमल राम, राम अवतार रविदास, फूल्लू प्रसाद, दिलीप कुमार, शिवजी यादव, गुलाम रशीद, फारूख मियां, किशोर मिंज, सुखदेव महतो, दिलीप प्रसाद, मो शमीम, सीता गंझू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें