गोला : गोला प्रखंड के कृषि सभागार में डीडीसी सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने आवास के नाम पर अवैध वसूली की बात सामने आने पर पंचायत सेवक, मुखिया एवं स्वयं सेवकों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि पीएम आवास में पैसा लेने की शिकायत मिली, तो प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने पीएम आवास को जन सेवा की के तहत मई, जून माह तक पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने पंचायतवार मुखिया, पंचायत सेवक एवं स्वयं सेवकों से आवास निर्माण की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. मगनपुर, साड़म, बरियातू में कार्य में तेजी नहीं होने के कारण संबंधित कर्मियों को फटकार लगायी. मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण को प्राथमिकता के साथ कार्य करने की बात कही. मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ शुभ्रा रानी, निलेश कुमार, कुलदीप, ताज बीबी, रूपा, किरण, सुबाला, सुरेश, सीमा, कपलेश्वर, दयानंद, पृथ्वी, आसीत, जयपाल मौजूद थे.