Advertisement
रामगढ़ उपकारा में अधिकारियों के दल ने रात में की छापामारी
20 मिनट बाद खुला उपकारा का फाटक, इंतजार करते रहे अधिकारी. अहले सुबह उपकारा के गेट पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे उपायुक्त एसपी व अन्य अधिकारी. रामगढ़. चाहा स्थित रामगढ़ उपकारा में सोमवार के अहले सुबह लगभग तीन बजे अधिकारियों के दल ने छापामारी की. दल में उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, […]
20 मिनट बाद खुला उपकारा का फाटक, इंतजार करते रहे अधिकारी.
अहले सुबह उपकारा के गेट पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे उपायुक्त एसपी व अन्य अधिकारी.
रामगढ़. चाहा स्थित रामगढ़ उपकारा में सोमवार के अहले सुबह लगभग तीन बजे अधिकारियों के दल ने छापामारी की. दल में उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ अनंत कुमार, एसपीडीओ निधि द्विवेदी, सीओ राजेश कुमार आदि पुलिस बल के साथ शामिल थे.
बताया जाता है कि छापामारी करने अधिकारियों का दल लगभग 3.10 बजे सुबह जेल गेट पहुंच गया था, लेकिन जेल गेट खोलने में देर किया गया तथा 20 मिनट के बाद जेल गेट खोला गया. तबतक अधिकारी बाहर ही खड़े रहे. जेल के अंदर अधिकारियों ने जांच की, लेकिन कुछ विशेष उनके हाथ नहीं लगा इस संबंध में अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार, एक सोलर चार्जर के अलावा अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगा. बताया गया कि जेल गेट पहुंच कर अधिकारियों ने जेलर को सूचना दी. अपने आवास से आने में जेलर ने लगभग 20 मिनट का समय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement