24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 लीटर डीजल जब्त, तीन गिरफ्तार

गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने वाशरी कॉलोनी दो तल्ला के नजदीक सोमवार अहले सुबह 200 लीटर डीजल के साथ तीन चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दो चोर भागने में सफल रहे. हालांकि एक व्यक्ति को पुलिस ने थाने में लाकर छोड़ दिया. इस संबंध में गिद्दी थाना में कांड संख्या 13/14 के तहत एक […]

गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने वाशरी कॉलोनी दो तल्ला के नजदीक सोमवार अहले सुबह 200 लीटर डीजल के साथ तीन चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दो चोर भागने में सफल रहे. हालांकि एक व्यक्ति को पुलिस ने थाने में लाकर छोड़ दिया. इस संबंध में गिद्दी थाना में कांड संख्या 13/14 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को हजारीबाग जेल भेज दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से डीजल चोरों में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार गिद्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिद्दी सी से डीजल चोरी कर कुछ चोर वाशरी कॉलोनी दो तल्ला की ओर जा रहे है. गिद्दी थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर के दिशा निर्देश पर गिद्दी सी के सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से गिद्दी पुलिस ने गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी दो तल्ला के नजदीक डीजल चोरों को गिरफ्तार किया. अंधेरा का फायदा उठाकर दो चोर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम मो0 तैयब अली, मो0 नईम अंसारी (वाशरी कॉलोनी पछाड़ी) तथा मो0 एहसान अंसारी (डोकाबेड़ा) बताया है.

तैयब व नईम दोनों अपने भाई बताये जाते है. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि गिद्दी सी परियोजना के वर्कशॉप में खड़ी मशीनों से 10 जरकिन में डीजल चुरा कर ला रहे है. भागने वाले चोरों के नाम की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. चोरों को गिरफ्तार करने में गिद्दी थाना के एएसआई निर्मल कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो, वंशी मांझी व गिद्दी थाना के अनेक पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें