27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान को सफल बनाने की बनी रणनीति

पतरातू : प्रखंड मुख्यालय स्थित वर्किंग हॉल में विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने की. कार्यशाला में अभियान की सफलता पर चर्चा की गयी. इसके तहत 13 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर प्रबंधन समिति, जन प्रतिनिधि, विकास समिति के सदस्य, माता समिति, स्वयं […]

पतरातू : प्रखंड मुख्यालय स्थित वर्किंग हॉल में विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने की. कार्यशाला में अभियान की सफलता पर चर्चा की गयी. इसके तहत 13 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर प्रबंधन समिति, जन प्रतिनिधि, विकास समिति के सदस्य, माता समिति, स्वयं सहायता समूहों, अभिभावक की बैठक आयोजित की जायेगी.
इसमें विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों को चिह्नित करना व अभियान के दौरान उन बच्चों के अभिभावकों से मिल कर उनका नामांकन विद्यालय में कराने के लिए प्रोत्साहित करने की रणनीति पर विचार किया जायेगा. 15 अप्रैल को प्रत्येक विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन, 17 अप्रैल को विद्यालयों में मुखिया की अध्यक्षता में रोड शो का आयोजन, 18 से 20 अप्रैल तक विद्यालय में सघन नामांकन, 21 अप्रैल को विशेष अभियान के तौर पर अधिक ड्राप आउट व अधिक नामांकन पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में रोड शो का आयोजन, 22 अप्रैल को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रखंड स्तर पर प्रखंड परिसर व सार्वजनिक स्थल पर पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन, 23 अप्रैल को पंख – पढ़ना अब नहीं कठिन है के तहत प्रभातफेरी, 24 अप्रैल को बाल संसद के सदस्यों को स्वच्छता अभियान के महत्ता की जानकारी, 25 अप्रैल को छात्रों की नियमित उपस्थिति व स्वच्छता का संकल्प दिलाना व 26 अप्रैल को छात्रों के बीच पाठय पुस्तक का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्रमुख रीता देवी, उप प्रमुख रामाशंकर पांडेय, बीइइओ जुनास टोप्पो, सुलोचना कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अनिल राय, विधायक प्रतिनिधि संतोष साहू, अमित साव, सुजीत पटेल, रामेश्वर गोप, मो इरफान, सुनील राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें