रजरप्पा प्रोजेक्ट के ऑफिसर क्लब में द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के ऑफिसर क्लब में शनिवार को द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन के अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए. माैके पर महाप्रबंधक के एल कुंडू, पीओ संजय कुमार, एसओ धिरेंद्र बिहारी, अरुण कुमार, मैनेजर संजीव कुमार मौजूद थे. इस दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने रजरप्पा में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाये. इसमें खदान क्षेत्र में लाइट की उचित व्यवस्था कराने, जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाने, कोल्ड वाटर की व्यवस्था कराने, सुरक्षा उपकरण देने, अग्निशमन यंत्र लगाने, डंपर व मशीनों में सुरक्षा उपकरण लगाने, हॉल रोड में पानी गिराने, छाई गिराने पर रोक, चोरी पर रोक लगाने की मांग की गयी.
महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा का ध्यान सभी को रखना है. सुरक्षा को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा. इसमें सुरक्षा संबंधी विचार-विमर्श किया जायेगा. सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों का इस ग्रुप में फोटो डालना होगा. महाप्रबंधक ने सिल्वर जुबली अस्पताल में पानी की कमी को लेकर एक बोरवेल कराने की बात कही. सुरक्षा पदाधिकारी एम मधुप ने कहा कि हॉलपेक दुर्घटना की जांच चल रही है. आग लगने की कारण का पता लगाया जा रहा है. खदानों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. वाहनों व मशीनों को भी दुर्घटना से बचाया जायेगा. मैनेजर संजीव कुमार ने कहा कि सालों भर कार्य पर नियंत्रण रखना होगा. बैठक में शैलेंद्र कुमार, आरके पांडेय, बीके साहू, दीपशिखा, पीके हजूर, एके सिंह, डॉ आरपी वर्णवाल, बीके विश्वास, बीडी महतो, किशोरी प्रसाद, के नायक, एके चौधरी, रवींद्र प्रसाद वर्मा, राजेंद्र चौधरी, चंदेश्वर सिंह, सीडी सिंह, डीएन चौधरी, मो अख्तर, सोहन मांझी, महेंद्र मिस्त्री, चरितर राम, विनोद कुमार मौजूद थे.