21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 किसानों से 22 हजार क्विंटल धान की खरीदारी

आपूर्ति विभाग आैर धान क्रय को लेकर डीसी ने की बैठक कृषि मित्रों के माध्यम से 30 अप्रैल तक धान बेचने के लिए किसानों को किया जायेगा प्रेरित 16 हजार परिवारों द्वारा खाद्य सुरक्षा के कार्ड से राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है एक अप्रैल से 16 हजार कार्ड को कर दिया जायेगा […]

आपूर्ति विभाग आैर धान क्रय को लेकर डीसी ने की बैठक
कृषि मित्रों के माध्यम से 30 अप्रैल तक धान बेचने के लिए किसानों को किया जायेगा प्रेरित
16 हजार परिवारों द्वारा खाद्य सुरक्षा के कार्ड से राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है
एक अप्रैल से 16 हजार कार्ड को कर दिया जायेगा बंद
रामगढ़ : आपूर्ति विभाग आैर धान क्रय को लेकर शुक्रवार को डीसी राजेश्वरी बी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले भर में धान क्रय को लेकर वर्ष 2016-17 में दो हजार 41 किसानों का निबंधन किया गया. इसमें सात सौ किसानों से 22 हजार 659 क्विंटल धान का क्रय किया गया था. इन किसानों में से वैसे किसान जिसने 15 मार्च तक धान पैक्स को दिया था, उन्हें भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा चुका है. राज्य सरकार ने धान क्रय के लिए 30 अप्रैल तक की समय सीमा निर्धारित की है.
निबंधित बचे हुए किसानों की सूची कृषि मित्रों को दी गयी है.
वे किसानों के घर जा कर उन्हें धान बेचने के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक में बताया गया कि खाद्य सुरक्षा के तहत जिले भर में एक लाख 25 हजार परिवार को राशन दी जा रही है. इनमें से 16 हजार परिवार राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. मार्च अंत तक आधार इंट्री नहीं कराने पर एक अप्रैल से सभी राशन कार्ड को फरजी मानते रद्द कर दिया जायेगा. 413 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को वीएलएम के रूप में बदल दिया जायेगा. ऑनलाइन पैसे का लेन-देन किया जायेगा. बताया गया कि अब राशन कार्ड के लिए आवेदन देने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षज्के दाैरान जानकारी दी गयी कि जिले भर के 21 हजार 710 परिवारों का निबंधन इस योजना के तहत किया गया है. इनमें से 16 हजार 413 परिवारों को गैस व चूल्हा उपलब्ध करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें