Advertisement
जुलूस में उमड़ी आस्था की भीड़
रामगढ़ : दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी भजनों के बीच हर्षोल्लास के साथ रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. बुधवार को सुबह से ही हनुमान मंदिर, राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ लग गयी […]
रामगढ़ : दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी भजनों के बीच हर्षोल्लास के साथ रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. बुधवार को सुबह से ही हनुमान मंदिर, राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ लग गयी थी. शहर के प्राचीन महावीर मंदिर, गांधी चौक स्थित संकटमोचन मंदिर, किला मंदिर, लोहार टोला स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बिजुलिया मंदिर, नयीसराय मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
लोगों ने मंदिर में महावीरी ध्वज पूजा-अर्चना के बाद स्थापित किया. लोगों ने मंदिरों में लाइन लगा कर बजरंगबली की पूजा-अर्चना की. मंदिरों के बाहर पूजा सामग्री, प्रसाद, फल-फूल की दुकानें लगायी गयी थी. पूजन के आद महावीरी झंडों के साथ जुलूस निकाला गया.
जुलूस में शामिल लोग लाठी-डंडे व पारंपरिक हथियार लेकर चल रहे थे. विभिन्न अखाड़ों व मंदिरों से निकाले गये जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियारों से करतब दिखा रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों ने पूरे शहर का भ्रमण किया.
जुलूसों का मिलान गोला रोड में हुआ : शहर के विभिन्न अखाड़ों व मंदिरों से निकाले गये जुलूस का मिलान गोला रोड में हुआ. यहां श्री श्याम कांप्लेक्स के सामने पंडाल बनाया गया था. सभी स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया गया था. सुभाष चौक पर एसडीओ अनंत कुमार सदल बल तैनात थे. चौक-चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था.
अहले सुबह तक झांकी का प्रदर्शन होता रहा : शहर में विभिन्न अखाड़ों व मंदिरों द्वारा विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कथाओं पर आधारित स्थायी झांकी स्थापित की गयी थी. झांकियों का परिचालन अहले सुबह तक जारी रहा. शहर में प्राचीन महावीर मंदिर द्वारा झंडा चौक, संकटमोचन मंदिर द्वारा गांधी चौक पर, रामगढ़ युवा संघ द्वारा गोला रोड स्थित यूके बैंक के समक्ष, नेहरू रोड में स्थायी झांकी का प्रदर्शन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement