Advertisement
झारखंड : बरकाकाना से सिधवार तक पहली बार चली ट्रेन
बरकाकाना : कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के तीसरे चरण में बरकाकाना से सिधवार तक रेलवे संरक्षा आयुक्त (सेफ्टी कमिश्नर) कोलकाता की हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को बरकाकाना से सिधवार तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया. बरकाकाना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पैंसेजर ट्रेन (संख्या 03312) को सुबह 11.30 […]
बरकाकाना : कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के तीसरे चरण में बरकाकाना से सिधवार तक रेलवे संरक्षा आयुक्त (सेफ्टी कमिश्नर) कोलकाता की हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को बरकाकाना से सिधवार तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया. बरकाकाना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पैंसेजर ट्रेन (संख्या 03312) को सुबह 11.30 बजे सिधवार स्टेशन के लिए रवाना किया गया.
ट्रेन सात किलोमीटर की दूरी तय कर लगभग बीस मिनट के बाद सिधवार स्टेशन पहुंची. ट्रेन पहुंचते ही सिधवार सहित आस-पास के गांवों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इससे पूर्व, बरकाकाना स्टेशन पर डीटीएम राजीव रंजन, एटीएम मो इकबाल, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक नागेश्वर कुमार विद्यार्थी ने पूजा कर आैर हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.
वापसी में ट्रेन 12.50 बजे सिधवार स्टेशन से खुल कर दोपहर 1.10 बजे बरकाकाना पहुंची. मौके पर ट्रेन चालाक आरएन यादव, सहायक चालक सतीश कुमार, गार्ड ऋषिकेश कुमार, रंजन कुमार सिंह, डीके बरूवा, सूरज कुमार, एनके मंडल, वीके सहाय, विवेक कुमार, एके तिर्की, द्वारिका प्रसाद मेहता, रविशंकर प्रसाद, अवधेश कुमार, अर्जन, अरुण, विनोद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement