Advertisement
अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध
रामगढ़ : छावनी परिषद द्वारा 28 मार्च को अतिक्रमण के नाम पर दिखावा के लिए की गयी कार्रवाई समझ से परे है. हर बार त्योहार के समय ही चुने हुए जन प्रतिनिधियों को जानकारी व विश्वास में लिये बिना खानापूरी की कार्रवाई छावनी परिषद द्वारा की जाती है. उक्त बातें छावनी परिषद के वार्ड सदस्य […]
रामगढ़ : छावनी परिषद द्वारा 28 मार्च को अतिक्रमण के नाम पर दिखावा के लिए की गयी कार्रवाई समझ से परे है. हर बार त्योहार के समय ही चुने हुए जन प्रतिनिधियों को जानकारी व विश्वास में लिये बिना खानापूरी की कार्रवाई छावनी परिषद द्वारा की जाती है. उक्त बातें छावनी परिषद के वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक व सरदार अनमोल सिंह ने प्रेस बयान जारी कर दी.
वार्ड सदस्यों ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबों की दुकानों को हटाना गलत है. उन्होंने कहा कि उजाड़ने से पहले गरीब दुकानदारों, ठेला, खोमचा, गुमटी व फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि छावनी परिषद द्वारा कार्रवाई में सेना के जवानों का इस्तेमाल करना उचित नहीं है.
कैंट बोर्ड द्वारा हर जगह नो पार्किंग बोर्ड लगाया गया है, लेकिन पार्किंग कहां होगी, इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है. छावनी परिषद का काम नागरिकों को सुविधा बहाल करना है, गरीब जनता को परेशान करना नहीं है. अनमोल सिंह व राजेंद्र नायक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में करने पर आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement