12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य समृद्धि की हो रही है कामना : मालवीय

वैदिक मंत्रोच्चार से रजरप्पा क्षेत्र गुंजायमान रहा सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन लोगों की रही भीड़ रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन मुख्य आचार्य पंडित दीपक मालवीय की उपस्थिति में चंडी पाठ किया गया. यहां मां दुर्गा सप्तसती का पाठ, मंडप में देवताओं का पूजन, हवन के साथ […]

वैदिक मंत्रोच्चार से रजरप्पा क्षेत्र गुंजायमान रहा
सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन लोगों की रही भीड़
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन मुख्य आचार्य पंडित दीपक मालवीय की उपस्थिति में चंडी पाठ किया गया. यहां मां दुर्गा सप्तसती का पाठ, मंडप में देवताओं का पूजन, हवन के साथ महा आरती हुई. सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार से रजरप्पा क्षेत्र गूंज रहा था. यज्ञशाला में हवन – यज्ञ भी किया गया. बंगाल की कीर्तन मंडली द्वारा अखंड हरि कीर्तन का भी आयोजन किया गया. भंडारा का आयोजन किया गया.
बनारस के मुख्य आचार्य पंडित दीपक मालवीय ने कहा कि रजरप्पा के पुजारियों द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. यह व्यक्तिगत कामना नहीं, बल्कि झारखंड प्रदेश के सर्वांगीण विकास की कामना है. इसके आयोजन से रजरप्पा मंदिर का संदेश भी पूरे देश में जायेगा. मौके पर बनारस के अतुल मालवीय, न्यास समिति के अध्यक्ष आशेष पंडा, सचिव शुभाशीष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, सुबोध पंडा, सुजीत पंडा, लोकेश पंडा, पप्पू पंडा, गुड्डू पंडा, छोट्टू पंडा, सेठी पंडा, बापी पंडा, जगदीश महतो, प्रबोध चटर्जी, अमरलाल महतो मौजूद थे.
मंत्री चंद्रप्रकाश ने किया प्रवचन का उदघाटन : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रवचन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजन से वातावरण शुद्ध होता है. लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है. भक्ति का संचार होता है. प्रवचनकर्ता अनुराधा सरस्वती ने प्रवचन प्रस्तुत किया.
हिमाचल के भक्त ने मां के दरबार को सजाया : महायज्ञ को लेकर हिमाचल प्रदेश के भक्त एनके शर्मा द्वारा रजरप्पा मंदिर को सजाया गया है. मुख्य मंदिर को आकर्षक रूप दिया गया है. विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है. माैके पर रजरप्पा मंदिर न्यास समिति, रजरप्पा मंदिर दुकानदार संघ, नाई समाज, कुली समाज, फोटोग्राफी संघ माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें