27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति से प्रेम का पर्व है सरहुल

पाहन ने करायी पूजा, वन की रक्षा की अपील की गयी तेज आवाज में गाने बजने से परीक्षार्थी हुए परेशान रामगढ़ : आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में सोमवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल […]

पाहन ने करायी पूजा, वन की रक्षा की अपील की गयी
तेज आवाज में गाने बजने से परीक्षार्थी हुए परेशान
रामगढ़ : आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में सोमवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ डीके वर्मा, जिला पार्षद ममता देवी, डा बीएस सिद्धू, डा रणविजय सिंह देव, डाॅ डीएस भट्टाचार्य, डाॅ रेखा प्रसाद, डाॅ रत्ना पांडेय, प्रो विनय कुमार, डाॅ कामना राय, प्रो रोज उरांव, डाॅ प्रीति कमल, डाॅ सविता मश्रा, डाॅ नंदन महली मौजूद थे. वक्ताओं ने सरहुल को प्रकृति प्रेम का पर्व बताते हुए जंगल व वृक्षों की रक्षा करने की अपील की.
मौके पर पाहन द्वारा पूजा कराया गया. साथ ही झूमर नृत्य का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भरत करमाली, पंचमदेव करमाली, सुनील करमाली, विजय कच्छप, बासुदेव करमाली, शंकर करमाली, रमेश रजवार, आशीष रंजन, राजन करमाली, राज महली, विनोद कुशवाहा, सुभाष उरांव, सराजू पाहन, धनंजय मुंडा, सागर मुंडा, राजा करमाली, अमित करमाली, सरलू उरांव, पार्वती उरांव, सुभाष उरांव, लालचंद उरांव, शशि उरांव, सुनील मुंडा, अनिता उरांव, मालती उरांव, राघव मुंडा, सूरज उरांव, धन सिंह बोदरा, नकुल महतो, गगन करमाली, सूर्या दांगी, विकास ठाकुर मुकेश महली, संजू महतो, सुधीर मंगलेश, धनंजय कुमार पुटूस समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
परीक्षार्थियों को हुई परेशानी : रामगढ़ महाविद्यालय में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. साथ ही आज बीएड व एमएड की भी परीक्षा थी.
सरहुल महोत्सव में डीजे पर झूमर चल रहा था. स्कूल के टैम पर आना गोरी डैम पे समेत अन्य गाने पूरे साउंड में बज रहे थे तथा झूमर भी हो रहा था. इससे परीक्षार्थियों को परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें