खेलने के दाैरान कुआं में गिरा बच्चा
Advertisement
40 फीट कुआं में गिरा दो वर्षीय बालक, बचा
खेलने के दाैरान कुआं में गिरा बच्चा लोगों ने हिम्मत दिखायी, कुआं से निकाला चितरपुर : चितरपुर में जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई है. मारंगमरचा गांव के 40 फीट कुआं में दो वर्ष का बालक गिर गया. लोगों ने उसे सही सलामत कुआं से बाहर निकाल लिया. बताया जाता […]
लोगों ने हिम्मत दिखायी, कुआं से निकाला
चितरपुर : चितरपुर में जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई है. मारंगमरचा गांव के 40 फीट कुआं में दो वर्ष का बालक गिर गया. लोगों ने उसे सही सलामत कुआं से बाहर निकाल लिया. बताया जाता है कि विरेन महतो का दो वर्षीय पुत्र खेलने के क्रम में कुआं में गिर गया. कुआंं में एक – दो फीट ही पानी था. जब लोग बच्चे को खोजने लगे, तो कुछ लोगों ने उसे कुआं में देखा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. कुछ लोगों ने हिम्मत दिखायी और रस्सी के सहारे कुआं में उतर गये.
बच्चे को खटिया के सहारे बाहर निकाला गया. बच्चा जैसे ही बाहर निकला, उसकी मां ने उसे अपनी छाती से लगा लिया. बच्चे के माता – पिता ने कहा कि बच्चे को भगवान ने बचाया. घटना की सूचना मिलने पर आस-पास क्षेत्र के लोग बच्चे को देखने के लिए कुआं के पास पहुंच गयेे थे. लोगों ने बताया कि इस बच्चे को चोट तक नहीं आयी है. यह सब भगवान की कृपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement