12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम करें, अन्यथा जब्त होंगे अधिकार

डीसी ने की शाैचालय निर्माण कार्य की समीक्षा, मुखियाओं से कहा रामगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले भर में शौचालय निर्माण के कार्य की समीक्षा बैठक डीसी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में शौचालय निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है, उस क्षेत्र […]

डीसी ने की शाैचालय निर्माण कार्य की समीक्षा, मुखियाओं से कहा
रामगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले भर में शौचालय निर्माण के कार्य की समीक्षा बैठक डीसी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में शौचालय निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है, उस क्षेत्र के कार्यों का सत्यापन जिला व प्रखंड लेबल कमेटी गठित कर किया जाये.
गोला प्रखंड के बरलंगा, ऊपरबरगा व कोरांबे, मांडू प्रखंड के इचाकडीह, छोटकी डिमरी, रतवे, बसंतपुर, केदला दक्षिण व मध्य, पतरातू प्रखंड के कंडेर, चिकोर, बारीडीह, साकी का प्रतिदिन निर्माण कार्य का आकलन कर एक सप्ताह में पूरा करने काे कहा.
डीसी ने कहा कि 31 मार्च के अंदर काम पूरा नहीं होने पर क्षेत्र के मुखियाओं का वित्तीय अधिकारी जब्त कर लिया जायेगा. डीसी के निर्देश पर शुक्रवार को डीडीसी पतरातू प्रखंड के साकी में रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार की सुबह विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. 31 मार्च तक योजना पूरी नहीं करने पर होगी कार्रवाई : विकास योजनाओं की समीक्षा गुरुवार को डीसी ने की. डीसी ने सभी कार्य एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि आइएपी के तहत जो भी योजनाएं लंबित हैं, इसकी राशि निर्गत हो चुकी है. 31 मार्च तक काम पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. पीएचडी की एक योजना संवेदक की लापरवाही के कारण शुरू नहीं हुई है. डीसी ने एक सप्ताह में काम शुरू नहीं होने पर संवेदक को काली सूची में डालने को कहा. डीसी ने एनआरपी, पेयजल स्वच्छता विभाग, आरइयो, लघु सिंचाई, विशेष प्रमडल को काम पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें