Advertisement
अभियान को सफल बनायें
रामगढ़ : पल्स पोलियो का दूसरा चरण दो अप्रैल से प्रारंभ होगा. अभियान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की. निर्णय लिया गया कि पहला दिन बूथ स्तर पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. जबकि तीन, चार और पांच अप्रैल […]
रामगढ़ : पल्स पोलियो का दूसरा चरण दो अप्रैल से प्रारंभ होगा. अभियान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की. निर्णय लिया गया कि पहला दिन बूथ स्तर पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. जबकि तीन, चार और पांच अप्रैल को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. इसमे उन्होंने पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया.
वहीं जापानी इंफ्लाइटिश बुखार के उन्मूलन को लेकर 10 से तीन सप्ताह तक स्कूल, आंगनबाड़ी और पंचायत भवनों में प्रशिक्षण देने का संबंधित कर्मियों को दिया़ साथ ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 27 अप्रैल को जिला टास्क फोर्स की बैठक बुलाने को कहा़ मौके पर सीएस डॉ सुनील उरांव, डीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद, प्रभारी एसी ज्योत्सना सिंह, डीएस डॉ अवधेश सिन्हा, डीएमओ, डीटीओ और सभी एमओ शामिल थे.
सीएसआर योजना में समिति की स्वीकृति ले कंपनी : उपायुक्त ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों को कहा गया कि सीएसआर के तहत जो भी योजनाओं पर कंपनी काम करेगी उसको अपने बजट के वार्षिक योजना में शामिल करते हुए जिला सीएसआर समिति से स्वीकृति लेनी होगी.
स्वीकृति के बाद ही एजेंसी द्वारा सीएसआर के तहत काम कराये कंपनियां. मार्च तक सीएसआर के तहत कंपनी क्षेत्रों में अपने खर्चें पर जो काम कर रही वह मार्च तक पूरा करे. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीपीओ कृष्ण नंदन प्रसाद, पेयजल अभियंता प्रभुदयाल मंडल एवं जीएम के अनुपस्थिति में उनके कुछ प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement