गिद्दी (हजारीबाग) : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हित में प्रदेश सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया है. स्थानीय नीति भी झारखंडवासियों के हित में नहीं है.
सरकार जब तक इसे वापस नहीं लेगी, तब तक हमारी यह यात्रा पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए चलती रहेगी. झाविमो सुप्रीमो श्री मरांडी सोमवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हक और माटी बचाओ यात्रा के तहत आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का गठन किया गया है, उसका लाभ झारखंड के लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार ने जिन विभागों में बहाली की है, उसमें अधिकांश बाहरी लोग नियुक्त किये गये हैं.
सभा में झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ शबा अहमद, महासचिव बंधु तिर्की, महिला मोरचा की केंद्रीय अध्यक्ष शोभा यादव, सरोज सिंह, चंद्रनाथ भाई पटेल ने भी अपनी बातें रखी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल मरांडी ने की. संचालन केंद्रीय सदस्य प्रवीण सिंह ने किया. मौके पर तौहिद आलम, प्रतिमा देवी, राजेश गुप्ता, शंकर बेदिया, सरिता मंडल, रेखा मंडल, अंजली, कविता, पतिलाल मांझी, महेंद्र सिंह, आरपी राणा, बिदेंलाल मिस्त्री, सुनील सिंह उर्फ टिंकू, अजय गुप्ता, उमेश कुमार, संदीप साहू, संतोष अग्रवाल, संजय प्रजापति, प्रेमचंद गंझू, रामा उरांव, अरविंद, विजय बेदिया, सलमान, मो जसीम उपस्थित थे.