उरीमारी क्षेत्र से दामोदर नद पार कर लाया जा रहा है कोयला
नीचे कोयला व ऊपर से ईंट-बालू लाद कर पहुंचाया जा रहा है रांची
कीरीगढ़ा व टोकीसुद के महुआ टोला जंगल में स्टॉक होता है अवैध कोयला
पतरातू : रामगढ़ जिले में अवैध कोयला कारोबार पर प्रतिबंध का पुलिसिया दावा पतरातू में खोखला साबित हो रहा है. पतरातू थाना क्षेत्र से प्रतिदिन टर्बो ट्रकों के जरिये अवैध कोयला रांची पहुंचाया जा रहा है. यह कोयला कीरीगढ़ा व टोकीसुद महुआ टोला के जंगलों से टर्बो ट्रकों में लोड किया जाता है.
इसके बाद इसके ऊपर बालू या फिर ईंट लोड कर रांची क्षेत्र में खपा दिया जाता है. हालांकि पुलिस का दावा है कि यहां से कोई अवैध कारोबार नहीं हो रहा है. यदि ईंट-बालू के नीचे ट्रकों में अवैध कोयले की तस्करी की जा रही है, तो इसकी जांच की जायेगी. कीरीगढ़ा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अवैध कोयले के कारोबार की सूचना उनलोगों ने कई बार विभिन्न माध्यमों से पुलिस तक पहुंचायी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.