23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक उपयोगिता रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई

शौचालय निर्माण में सुस्ती को लेकर बीडीओ को लगी फटकार अनुपस्थित मुखिया को भेजा गया कारण बताओ नोटिस रामगढ़. एसबीएम की मासिक बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने गोला, पतरातू और मांडू में औसतन शौचालय निर्माण में कमी को लेकर बीडीओ को फटकार […]

शौचालय निर्माण में सुस्ती को लेकर बीडीओ को लगी फटकार
अनुपस्थित मुखिया को भेजा गया कारण बताओ नोटिस
रामगढ़. एसबीएम की मासिक बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने गोला, पतरातू और मांडू में औसतन शौचालय निर्माण में कमी को लेकर बीडीओ को फटकार लगायी. उपायुक्त ने बैठक में मौजूद कुछ मुखियाअों पर कार्रवाई के लिए सरकार के पास प्रतिवेदन भेजने की बात कही.
हैसला, पालू, कटिया बस्ती, शाह कॉलोनी, कोतो, सौंदाडीह, लपंगा,चोरधरा और जवाहर नगर में अपेक्षा के अनुरूप कार्य के लिए वहां के मुखिया के कार्यों की सराहना की गयी. जिस गांव में कार्य प्रगति पर है या पूर्ण हो गया है, वहां के मुखिया से स्थल की तसवीर सहित कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का आदेश दिया गया. 25 मार्च को अगली बैठक बुलायी गयी है.
डीसी ने सभी बीडीओ को शौचालय निर्माण की तसवीर और उपयोगिता प्रमाण पत्र 30 मार्च तक जमा करने को कहा. उन्होंने कहा कि बीडीओ और मुखिया द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक में भाग नहीं लेनेवाले मुखिया को डीसी ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, एसी सुनील कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, डीएलओ गौरांग
महतो सहित सभी बीडीओ और मुखिया शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें