28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित रहने पर भी हाजिरी बनाते हैं कामगार!

हाल सीसीएल की पुंडी परियोजना का रविवार की हाजिरी नौ अनुपस्थित कर्मियों ने सोमवार को बना ली मांडू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पुंडी परियोजना में आज भी कामगार अनुपस्थित रहने के बाद भी दूसरे दिन बाबुओं की मिलीभगत से हाजिरी बना लेंते हैं. इस बात का खुलासा परियोजना के वर्कशॉप में कार्यरत कर्मी तारकेश्वर […]

हाल सीसीएल की पुंडी परियोजना का
रविवार की हाजिरी नौ अनुपस्थित कर्मियों ने सोमवार को बना ली
मांडू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पुंडी परियोजना में आज भी कामगार अनुपस्थित रहने के बाद भी दूसरे दिन बाबुओं की मिलीभगत से हाजिरी बना लेंते हैं. इस बात का खुलासा परियोजना के वर्कशॉप में कार्यरत कर्मी तारकेश्वर साव, जितेंद्र कुमार, मुटूकधारी महतो व प्रदीप कुमार ने सोमवार को किया. लोगों ने बताया कि वर्कशॉप में खराब पड़े डोजर में काम करने के लिए रविवार को सर्विस इंजीनियर पुंडी पहुंचे थे. परंतु ड्यूटी तालिका के अनुसार वर्कशॉप में नौ हेल्फर व फिटर काम पर नहीं पहुंचे थे.
बाद में लोगों ने अनुपस्थित कर्मियों के मोबाइल पर संपर्क भी किया. लेकिन कोई कर्मी कोलियरी नहीं पहुंचा. इससे सर्विस इंजीनियर को डोजर में बिना काम किये वापस लौटना पड़ा. कर्मियों ने बताया कि ड्यूटी से गायब रहनेवाले कर्मी जब सोमवार को वर्कशॉप पहुंचे तो उपस्थिति पंजी में उन्होंने रविवार की भी हाजिरी बना ली. पुंडी कोलियरी में कर्मियों के इस रवैये पर अन्य कामगारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या कहते हैं हाजिरी बाबू : मामले को लेकर हाजिरी बाबू गुलाम रबानी ने बताया कि साहब लोग द्वारा कर्मियों को फोन कर बुलाया गया था. दोपहर में कुछ लोग वर्कशॉप पहुंच कर काम भी किये थे. जो कर्मी रविवार को वर्कशॉप पहुंचे थे. उनका हाजिरी बनाया गया है.
क्या कहते हैं वर्कशॉप इंचार्ज : इस संबंध में वर्कशॉप इंचार्ज अंजनी कुमार ने बताया कि लोगों का आपसी तालमेल नहीं मिल रहा था. परंतु मामले का हल कर लेने के बाद सभी लोग करीब ढाई बजे वर्कशॉप पहुंचे थे. लोगों ने डोजर को ठीक करने के लिए काम किया था.
क्या कहते हैं पुंडी पीओ : मामले को लेकर पुंडी पीओ संजीव कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है. मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें