बिजली, पानी व सड़क आदि जैसी समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण
Advertisement
विधायक को समस्याओं से अवगत कराया
बिजली, पानी व सड़क आदि जैसी समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण कंपनी की ओर से ग्रामीणों को नहीं मिल रही हैं मूलभूत सुविधाएं केदला : स्थानीय जोंड़ागोरा बस्ती में रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोयलांचल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि […]
कंपनी की ओर से ग्रामीणों को नहीं मिल रही हैं मूलभूत सुविधाएं
केदला : स्थानीय जोंड़ागोरा बस्ती में रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोयलांचल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल का स्वागत किया गया. जोंड़ागोरा के ग्रामीणों ने विधायक को पानी, बिजली व सड़क की समस्या से अवगत कराया. कहा कि यह बस्ती आधा सीसीएल व आधा टिस्को कंपनी में पड़ रहा है. कंपनी की ओर से ग्रामीणों को मुलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है.
लोग बिजली, पानी व सड़क आदि जैसी समस्या से जुझ रहे है. विधायक जेपी पटेल ने समस्या को लेकर सीसीएल प्रबंधन व टिस्को कंपनी से बात करने का आवश्वासन दिया. मौके पर दूसरे दल के कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. श्री पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड़ होती है. मिलन समारोह में जिला सह सचिव बसंत कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि हीरा लाल महतो, वरिष्ठ नेता गिरधारी महतो, जिला सह सह विश्राम मांझी, उप मुखिया कन्हैया कुमार, अख्तर हुसैन, इश्वर महतो, संतोष सिंह, अमृम महतो, गोविंद रजवार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अकल उरांव तथा संचालन दुखू मांझी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement