Advertisement
सरकारी विद्यालयों में होगी नर्सरी की पढ़ाई
गिद्दी(हजारीबाग) : निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी विद्यालयों में भी नर्सरी की पढ़ाई होगी. इसकी योजना बना ली गयी है. बाल गणना सहित कई तैयारी चल रही है. संभावना है इस वर्ष के अप्रैल माह से विद्यालयों में इसके लिए बच्चों का नामांकन शुरू किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों झारखंड सरकार […]
गिद्दी(हजारीबाग) : निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी विद्यालयों में भी नर्सरी की पढ़ाई होगी. इसकी योजना बना ली गयी है. बाल गणना सहित कई तैयारी चल रही है. संभावना है इस वर्ष के अप्रैल माह से विद्यालयों में इसके लिए बच्चों का नामांकन शुरू किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों झारखंड सरकार की मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा शुरू कराने की बात कही थी. मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव की सोच है पूर्व प्राथमिक शिक्षा शुरू होने से बच्चों में शिक्षा की जड़ता मजबूत होगी. पूर्व प्राथमिक शिक्षा देने के लिए चार से लेकर पांच वर्ष के बच्चों का नामांकन किया जायेगा. अनुमान है डाड़ी प्रखंड में इतने उम्र के ढाई हजार के आस-पास बच्चे हैं.
अगर इसे मूर्तरूप से दिया जायेगा, तो आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है. अधिकांश आगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित संख्या से भी कम बच्चे हैं. डाड़ी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय राम ने कहा कि यह बात सच है, लेकिन विद्यालय में यह व्यवस्था चालू करने के लिए प्रदेश से अभी तक कोई कार्यालय आदेश नहीं आया है. प्रखंड में बाल गणना का कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement