रैयत व प्रबंधन के साथ प्रशासन करेगा बैठक 26 के बाद
गिद्दी(हजारीबाग) : जमीन के मुद्दे को लेकर हजारीबाग एसडीओ शशिरंजन ने बुधवार को गिद्दी सी परियोजना की चालू खदान का निरीक्षण किया. उन्होंने चालू खदान के नक्शे की जानकारी ली और अवलोकन किया. एसडीओ शशिरंजन ने गिद्दी सी पीओ उमेश शर्मा व मैनेजर पीके बर्मन से चालू खदान व इसकी जमीन से संबंधित कई जानकारी ली. पीओ ने उन्हें बताया कि फिलहाल जिस चालू खदान में कोयले का खनन चल रहा है. उस जमीन के बदले कई रैयतों को नौकरी दी गयी है. कई अन्य रैयतों को नौकरी देने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है. एसडीओ ने प्रबंधन से पूछा रैयतों ने पिछले दिन उत्पादन कार्य क्यों बाधित किया था.
प्रबंधन ने कहा कि जहां पर मशीन चलवायी गयी थी, उस जमीन के बदले रैयतों को नौकरी दी जा चुकी है. उन्होंने प्रबंधन से कहा कि कोई भी कार्य प्रक्रिया के तहत करे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सतकड़िया बस्ती के रैयतों की जो समस्या है, उसे दूर करने के लिए 26 जनवरी के बाद प्रखंड मुख्यालय में बैठक की जायेगी. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता भीष्म कुमार, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, सर्वेयर जावेद अकरम उपस्थित थे.