Advertisement
प्रभात फेरी में शामिल हुए सिख समुदाय के लोग
प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं ने की गुरुवाणी पाठ रामगढ़ : श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ में निकाली जा रही प्रभात फेरी का सोमवार को समापन हो गया. प्रभात फेरी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु व बच्चे शामिल हुए. प्रभात फेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल […]
प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं ने की गुरुवाणी पाठ
रामगढ़ : श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ में निकाली जा रही प्रभात फेरी का सोमवार को समापन हो गया. प्रभात फेरी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु व बच्चे शामिल हुए. प्रभात फेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा. इस मौके पर लोग गुरुवाणी पाठ कर रहे थे.
गुरुद्वारा पहुंच कर निशान साहिब की सेवा की गयी. निशान साहिब के चोले की सेवा गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी व उनके परिवार ने की. प्रकाशोत्सव को लेकर साध-संगत की ओर से अखंड पाठ प्रारंभ किया गया. पाठ का समापन 17 जनवरी को होगा. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, परमदीप सिंह कालरा, डाॅ नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह सैनी, तेजिंदर सिंह सोनी, मंजीत सिंह भुसरी, हरजीत सिंह छाबड़ा, अंकित कालरा, परविंदर सिंह छाबड़ा, रंजीत सिंह, राजू जस्सल, मंजीत कौर, निक्की लांबा, जसप्रीत कौर, सुरेंद्र कौर, बलबीर कौर, बबली सोनी, बलविंदर कौर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
350वें जन्म दिवस पर कार्यक्रम आज
रामगढ़. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में 17 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम तय किया गया है. श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में इस दिन तीन बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे. विशिष्ट अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ किरण कुमारी होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement