22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं : विधायक

टुसू मेला में शामिल हुए विधायक पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने की होगी पहल कुजू : मकर संक्रांति के अवसर पर श्री श्री चैतन्य महाप्रभु तीन नंबर स्थित बंदराचुआ चरण पहाड़ी में दो दिवसीय टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेला में मुख्य अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि क्षेत्र के […]

टुसू मेला में शामिल हुए विधायक
पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने की होगी पहल
कुजू : मकर संक्रांति के अवसर पर श्री श्री चैतन्य महाप्रभु तीन नंबर स्थित बंदराचुआ चरण पहाड़ी में दो दिवसीय टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेला में मुख्य अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु पर आस्था जताते हुए कहा कि इस स्थल को विकसित करने की दिशा में पहल की जायेगी.
मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की घोषणा की. इस मौके पर श्री पटेल ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान आयोजित टुसू प्रतियोगिता में प्रथम 2 नंबर कुजू कोलियरी, द्वितीय 3 नंबर कॉलोनी बंदराचुआं व तृतीय कसेरा धौड़ा के ग्रुप रहे. सभी प्रतिभागियों को अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अशोक कुमार व संचालन धर्मराज राम ने किया. मेला को सफल बनाने में राजकुमार महतो, रंजीत सिन्हा, रामचंद्र वर्मा, मंदिर पूजारी प्रेमदास बाबा, सचिव पन्नालाल मुर्मू, उपाध्यक्ष संजय सिंह, हीरा लाल मुर्मू, गणेश सोनी, ललन कुमार, रंजय सिंह, मुकेश कुमार ,मनी लाल मुर्मू, अर्जून सिंह, बादल कुमार, गंगा राम मुर्मू, चुनूराम मांझी, मनेश्वर मुंडा, प्रदीप सिंह, भुनेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र बड़ाईक, फागूलाल मुर्मू, शंकर ठाकुर, विकास मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें