24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण की जांच में मिली गड़बड़ी, तोड़वाया

बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के दुर्गी गांव में रविवार को शौचालय निर्माण कार्य में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जांच के लिए पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल पहुंचे. जांच क्रम में जेइ मिनहाज अंसारी भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर असंतोष जताते हुए शिकायत की. कार्यपालक अभियंता ने शौचालयों का निरीक्षण […]

बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के दुर्गी गांव में रविवार को शौचालय निर्माण कार्य में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जांच के लिए पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल पहुंचे. जांच क्रम में जेइ मिनहाज अंसारी भी मौजूद थे.

ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर असंतोष जताते हुए शिकायत की. कार्यपालक अभियंता ने शौचालयों का निरीक्षण किया. जांच में गड़बड़ी पायी गयी. उन्होंने जल सहिया को निर्माण कार्य में सुधार का निर्देश दिया.

एक शौचालय का तोड़वा दिया. श्री मंडल ने बताया कि दुर्गी गांव में 160 शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक लगभग 57 शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम राशि भी विभाग ने दे दी है. उन्होंने मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधियों को शौचालय निर्माण कार्य को ढंग से बनाने को कहा. बताया कि दुर्गी पंचायत में निर्माण कार्य महिला समूहों के माध्यम से कराया जायेगा. ग्रामीणों द्वारा मुखिया पति पर मनमानी करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि किसी की भी मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर मुखिया मुन्नी देवी, उप मुखिया मो सैफुल्लाह, जितेंद्र मुंडा, मो असलम, आजाद अंसारी, मो जाकिर, नागेश्वर मुंडा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें