Advertisement
उपायुक्त ने कस्तूरबा की छात्राओं के साथ देखी दंगल
पढ़ाई के साथ-साथ रूचि के अनुसार खेल का भी अभ्यास करें डीसी ने बालिकाओं से जमाने के साथ कदम मिला कर चलने को कहा रामगढ़. फिल्म कलाकार आमिर खान की खेल पर आधारित बहुचर्चित फिल्म दंगल देखने के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ बुधवार को सिनेमा हॉल पहुंची. […]
पढ़ाई के साथ-साथ रूचि के अनुसार खेल का भी अभ्यास करें
डीसी ने बालिकाओं से जमाने के साथ कदम मिला कर चलने को कहा
रामगढ़. फिल्म कलाकार आमिर खान की खेल पर आधारित बहुचर्चित फिल्म दंगल देखने के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ बुधवार को सिनेमा हॉल पहुंची.
सिनेमा देखने के लिए बालिकाओं को न्यू शांति पिक्चर पैलेस ले जाने की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन ने की थी. उपायुक्त के साथ फिल्म देखने के लिए छात्राओं में उत्साह था. बुधवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, रामगढ़ व पतरातू की बालिकाओं को फिल्म दिखलाने के लिए लाया गया था. उपायुक्त की इस पहल की सराहना की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म महिला कुश्ती पर आधारित है. इसकी सभी तरफ प्रशंसा हो रही है.
फिल्म देखने के बाद उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की फिल्मों से बालिकाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा. इससे महिला सशक्तीकरण के साथ आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी मिलेगी. उपायुक्त ने बालिकाओं से पढ़ाई के साथ-साथ रूचि के अनुसार खेल का भी अभ्यास करने को कहा. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी को कस्तूरबा की शेष बच्चियों को भी यह फिल्म दिखाने को कहा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, एपीओ मनोज कुमार, कस्तूरबा रामगढ़ की वार्डन अल्पना कुमारी व कस्तूरबा पतरातू की वार्डन रेणु जायसवाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement